मुजफ्फरपुर में पुलिस पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल, हवाई फायरिंग, दो दर्जन ग्रामीण जख्मी

Muzaffarpur News सकरा में शराब की सूचना पर छापेमारी को गई पुलिस पर हमला अनियंत्रित भीड़ को तितर-बितर करने को पुलिस ने की लाठीचार्ज दो दर्जन ग्रामीण घायल दो हिरासत में ग्रामीणों के हमले में दारोगा समेत तीन वर्दीधारी भी घायल पूर्व उप मुखिया की गाड़ी क्षतिग्रस्त

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 05:03 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 05:04 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में पुलिस पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल, हवाई फायरिंग, दो दर्जन ग्रामीण जख्मी
मुजफ्फरपुर में पुल‍िस टीम पर हमला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर (सकरा) जासं। थाना क्षेत्र के झिटकाही में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिसकर्मियों को कुछ ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। बाद में टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सोमवार को लगातार जांच पड़़ताल जारी रही। बता दें क‍ि अनियंत्रित स्थिति की सूचना पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे। समझाने के बाद भी लोग शांत नहीं हुए तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।  लाठीचार्ज में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।  लाठीचार्ज के दौरान वार्ड सदस्य बलीराम के गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस वहां से निकल सकी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

बताते हैैं कि पंचायत चुनाव की मतगणना व परिणाम के बाद वार्ड सदस्य बलिराम एवं ग्रामीण गांव लौटे थे। मुखबिर ने सकरा पुलिस को सूचना दी कि वार्ड संख्या 10 के सदस्य बलिराम समर्थकों के बीच शराब बांट रहे हैैं। पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की, लेकिन मौके से कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद वार्ड सदस्य के समर्थक व ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया। लोगों ने जानकारी मांगी कि शराब वितरण की सूचना किसने दी, उसका नाम बताएं। पुलिसकर्मियों ने बताया कि थानाध्यक्ष के कहने पर जांच को आए हैं। ग्रामीण सूचना देने वालों का नाम उजागर करने की जिद करने लगे। इसी को लेकर पुलिस व पब्लिक में भिड़ंत हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने कई राउंड हवाई फायङ्क्षरग की है। पुल‍िस टीम पर हमला में इलाके में दहशत का महौल बना हुआ है। कई ग्रामीणों के जख्‍मी होने के बाद उन्‍हें इलाज कराया जा रहा है।

-सकरा में छापेमारी को पुलिस गई थी। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। -जयंत कांत, एसएसपी

chat bot
आपका साथी