शराब बरामदगी को गई पुलिस को झेलना पड़ा विरोध

उत्पाद विभाग के निर्देशानुसार मनियारी पुलिस सोनबरसा गाव में शराब बरामदगी करने पहुंची जहा ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 01:52 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 01:52 AM (IST)
शराब बरामदगी को गई पुलिस को झेलना पड़ा विरोध
शराब बरामदगी को गई पुलिस को झेलना पड़ा विरोध

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग के निर्देशानुसार मनियारी पुलिस सोनबरसा गाव में शराब बरामदगी करने पहुंची जहा ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। गृहस्वामी ने जाच से मना करते हुए आदेश पत्र की माग की। इसी बीच आसपास की दर्जनों महिलाएं भी पुलिस से भिड़ गई। आक्रोश को देखते हुए पुलिस पीछे हट गई। फिर वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार जिले के अतिरिक्त पुलिस बल के जवानों के सहयोग से रविवार देर रात डेढ़ बजे घर के चारों तरफ घेराबंदी कर छापेमारी की, लेकिन उस समय शराब बरामद नहीं हुई। पुलिस ने विरोध करने वाले चार लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई। मनियारी थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में 10 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि रविवार की देर शाम उत्पाद विभाग से शराब बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस सोनबरसा पहुंची। वहां आसपास की महिलाओं समेत गृहस्वामी ने छापेमारी का विरोध किया। उस समय पुलिस वापस लौट गई। बाद में वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गाव में छापेमारी की गई, जहां से शराब बरामद नहीं हुई। हालांकि, छापेमारी का विरोध करने वाले चार लोगों को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शेष फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।

बीएओ ने की उर्वरक दुकानों की जांच

बोचहां प्रखंड में यूरिया की समस्या को लेकर उर्वरक दुकानों की जाच प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने की। किसानों की समस्याओं के बारे में पूछताछ की। साथ ही दुकानदारों को किसी भी स्थिति में किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों की समस्या से जिला कृषि पदाधिकारी को अवगत कराया गया है। वहीं, लिखित आश्वासन मिलने तक दुकानदार यूरिया का उठाव नहीं करने पर आमदा हैं।

chat bot
आपका साथी