Darbhanga News: शायर मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा बोलीं- आधारपुर कांड में इंसाफ के लिए अंतिम सांस तक करूंगी लड़ाई

Darbhanga Crime News देश के प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा की पुत्री पहुंची दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल आधारपुर गांव की पीड़िता से मिलने के बाद कहा- प्रेम विवाह करनेवाले युवक की मां के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 10:05 PM (IST)
Darbhanga News: शायर मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा बोलीं- आधारपुर कांड में इंसाफ के लिए अंतिम सांस तक करूंगी लड़ाई
दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में पीड़िता से मिलने पहुंची फौजिया राणा। (फोटो-जागरण)

दरभंगा, जेएनएन। देश के प्रसिद्ध शायर मुन्नवर राणा की पुत्री व कांग्रेस नेत्री फौजिया राणा बुधवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती जिले के आधारपुर में अमानवीय कृत्य की शिकार महिला से मिलीं। पीड़िता को आश्वासन दिया कि उनकी लड़ाई वह अंतिम सांस तक लड़ेंगी। उन्हें इंसाफ दिलाकर रहेंगी। फौजिया को पीड़िता ने बताया की केस वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 15 आरोपितों में से मात्र दो की गिरफ्तारी हुई है। प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

 मौके पर फौजिया ने कहा बिहार सरकार केंद्र और यूपी की सरकार की तरह काम कर रही है। प्रेम विवाह में प्रेमी की मां को उठाकर वृद्ध महादलित से मांग में सिंदूर भरवाना और शादी कराना कहां का इंसाफ है। पीड़िता पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस खामोश रही। जख्मी पीड़िता आज डीएमसीएच में जीवन-मौत से लड़ रही है। लेकिन, प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है।

आइजी को कहा- सप्ताह भर में नहीं मिला इंसाफ तो सड़क पर करेंगे आंदोलन

पीड़िता से मिलने के बाद वह पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार से मिलीं। आइजी से मिलकर पीड़ित परिवार को इंसाफ देने की मांग की। कहा- पीड़ित परिवार के लोग काफी डरे हुए हैं। अबतक इंसाफ नहीं मिला है। आरोपितों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है, यह जानने की कोशिश की। आइजी से कहा कि एक सप्ताह के अंदर पीड़ित परिवार को सुरक्षा और इंसाफ मिले, नहीं तो इसके लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। आइजी ने पूरी बात सुनने के बाद त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस गंभीर है, काम कर रही है। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।

ये रहे साथ

मौके पर उपस्थित कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. कमरूल हसन ने कहा कि इतनी बड़ी घटना घटी, लेकिन स्थानीय विधायक और सांसद इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। इनकी चुप्‍पी आरोपितों के साथ खड़ा रहने को दर्शाता है। कांग्रेस नेत्री के साथ सेवा दल के जिलाध्यक्ष डॉ. जमाल हसन, राजद के प्रदेश महासचिव आदिल हुसैन, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आदित्य सिंह, उषा चौधरी, जियाउर रहमान, एमएच खान, फैसल इमाम, संतोष पासवान, ओजैर अनवर, रियाज खान, संजीव पासवान सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

यह है घटनाक्रम

घनश्यामपुर थानाक्षेत्र के आधारपुर गांव में दीपावली की रात गांव के कुछ दबंग लोगों ने एक प्रेम-विवाह का विरोध किया। दीपावली की रात प्रेमी की मां को उसके घर से उठा लिया। इसके बाद महादलित बस्ती में ले जाकर उसका बाल काट दिया और एक महादलित से उसकी मांग में सिंदूर भरवा दिया। इसके बाद से महिला का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी