नवनिर्मित थाना भवन में एसएसपी ने किया पौधारोपण

मुजफ्फरपुर मुशहरी थाना को नवनिíमत भवन में शिफ्ट किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कात ने थाना परिसर में पौधारोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 01:14 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:17 AM (IST)
नवनिर्मित थाना भवन में एसएसपी ने किया पौधारोपण
नवनिर्मित थाना भवन में एसएसपी ने किया पौधारोपण

मुजफ्फरपुर : मुशहरी थाना को नवनिíमत भवन में शिफ्ट किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कात ने थाना परिसर के बाहर और भीतर फलदार आम के पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण जरूरी है। यह हम सबको जीवन रक्षक औषधि के रूप में ऑक्सीजन प्रदान करता है। उन्होंने पुलिस कíमयों से एक- एक पौधे लगाने का आग्रह किया। नव निíमत थाना कार्यालय, आवासीय भवन और मालखाना का निरीक्षण भी किया। थानाध्यक्ष को बीओक्यू की जाच कर शीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर सिटी एसपी नीरज कुमार, एएसपी अनिमेष कुमार, डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, क्यूआरटी की टीम, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

पोखर में मिला केसरिया के किशोर का शव

साहेबगंज थाना क्षेत्र की अहियापुर पंचायत अंतर्गत भतठंडी गांव के पोखर से एक किशोर का शव मिला। पोखर के समीप किशोर के कपड़े मिलने से उसके स्नान करने के दौरान डूबने की आशंका लोगों ने जताई है। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई तथा शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के बिजधरी निवासी राजू राय के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।

पोखर में डूबने से किशोर की मौत

औराई प्रखंड अंतर्गत आलमपुर सिमरी पंचायत के छोटी सिमरी गाव के पोखर में डूबने से नौ वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गाव के ही मो असलम के पुत्र मो ईरशाद के रूप में हुई। ग्रामीण मो. जहागीर, गजनफर शकील ने बताया कि वह आम चुनने आधी में पोखर के भिंडे पर चला गया था। पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया जहांडूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। मुखिया मोमताज बेगम ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की माग की है।

chat bot
आपका साथी