West Champaran: पौधा लगाएं और करें देखभाल, वन विभाग देगा तीन साल बाद प्रोत्साहन का पुरस्कार

Bihar News 60 रुपये प्रति पौधा की दर से 3 वर्ष बाद किसानों को किया जाएगा भुगतान 10 रुपये प्रति पौधा की दर से पहले करना होगा भुगतान वन विभाग की ओर से 5 केन्द्रों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं पौधे।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:24 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:24 PM (IST)
West Champaran: पौधा लगाएं और करें देखभाल, वन विभाग देगा तीन साल बाद प्रोत्साहन का पुरस्कार
पश्‍चि‍म चंपारण में पौधा लगाने वालों को वन वि‍भाग देगा पुरस्‍कार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पश्चिम चंपारण, जासं। अभी तक पौधे तो बहुत लगाए जाते हैं, लेकिन अधिकतर बड़े होने से पहले ही सूख जाते हैं। इसे देखते हुए वन विभाग ने कुछ अलग ही तैयारी की है। वह पौधरोपण करने वाले को तीन साल बाद यदि 50 फीसद पौधे बच जाते है, तो प्रति जीवित बचे पौधे का 60 रुपये के हिसाब से पुरस्कार के रूप में भुगतान करेगा। यह सुविधा जिले के केवल किसानों के लिए दी गई है, जिन्हें पौधा लगाने के लिए सबसे पहले प्रति पौधा वन विभाग को 10 रुपये का भुगतान करना होगा, जो सुरक्षित राशि के रूप में वन विभाग के पास रहेगा। तीन वर्षो के बाद सुरक्षित राशि 10 रुपये मिलाकर प्रति पौधा 70 रुपये का भुगतान वन विभाग करेगा। इससे जहां पौधे जीवित रह जाएंगे, वहीं किसानों को लाभ भी होगा।

वन विभाग पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार दूसरे बार यह पहल की है। इस बार जिले में 11 लाख 98 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस अभियान की शुरूआत कर दी गई है, जो 9 अगस्त यानी पृथ्वी दिवस पर पूरा किया जाएगा। इतनी बड़ी संख्या में पौधे उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी वन विभाग एवं वाल्मीकि टाइगर रिजर्व प्रशासन को दी गई है। लोगों के बीच पौधे के वितरण की तैयारी वन विभाग ने शुरू कर दी है। पौधे वन विभाग ने उदयपुर, मदनपुर, हरनाटांड़ और मंगुराहां के प्रेमनगर की नर्सरी से पौधे प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए किसानों को वन विभाग के बेतिया स्थित कार्यालय से संपर्क करने की बात बताई गई है। जहां से प्रक्रिया के तहत भुगतान कर पौधे प्राप्त किए जा सकेंगे। यह सुविधा 30 जून तक दी गई है।

किसानों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे 70 हजार पौधे

वन विभाग ने अपनी नर्सरियों में बरगद, सागवान, शीशम, कटहल, सहजन, सरिफा, अमरूद, सेमल, बांस, सरिफा, ईमली, कुसुम, मौलेसरी, मलेरिया साल, महोगनी, जामुन, अर्जुन, गम्हार, आंवला, पीपल, गोल्ड मोहर, बिजू आम, कदम, खैरा के पौधे लगा रखा है, जहां से यह उपलब्ध हो जाएगा। इस साल किसानों के लिए 70 हजार पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।

मनरेगा से लगाए जाएंगे 3 लाख पौधे

इस अभियान के तहत विभागों एवं एजेङ्क्षसयों वन विभाग से पौधे लेकर इसे लगाएंगे। इसमें ग्रामीण विकास विभाग को 3 लाख पौधे, एसएसबी ने 38 हजार, जीविका दीदियों को 6 लाख पौधे, विभिन्न संगठनों एवं एनजीओ को 1 लाख 30 हजार, जंगल के पास के किसानों को 8 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें वन विभाग की ओर से चलंत पौधशाला के माध्यम से 10 हजार पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।

--बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले में बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाएंगे। सभी पौधे वन विभाग से उपलब्स जार रहे हैं। किसानों की सुविधाओं को देखते हुए जगह-जगह इसकी उपलब्ध्ता सुनिश्चित कराई गई है। - एचके राय वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक वीटीआर

chat bot
आपका साथी