B.R.Ambedkar University : 20 से पहले जारी हो जाएगा पीजी का मेरिट लिस्ट, प्रक्रिया शुरू

B.R.Ambedkar University पीजी और स्नातक में ऑनलाइन ही लिया जाएगा नामांकन इंटर में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:43 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:43 PM (IST)
B.R.Ambedkar University : 20 से पहले जारी हो जाएगा पीजी का मेरिट लिस्ट, प्रक्रिया शुरू
B.R.Ambedkar University : 20 से पहले जारी हो जाएगा पीजी का मेरिट लिस्ट, प्रक्रिया शुरू

 मुजफ्फरपुर, जेएनएन। B.R.Ambedkar University : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन के लिए 20 अगस्त से पहले मेधा सूची जारी कर दी जाएगी। इसकी तैयारी जोरों पर है। अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ.अभय कुमार सिंह ने बताया कि मेधा सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही इसे जारी किया जाएगा। बताया कि इंटर में कॉलेजों में उमड़ रही भारी भीड़ और संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी कॉलेजों को पीजी और स्नातक में नामांकन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन संपादित करने का निर्देश दिया गया है।

सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही

इस संबंध में मंगलवार को विवि की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है। इसमें साफ कहा गया है कि नामांकन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही कराएं ताकि, विद्यार्थी और कर्मचारियों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। कहा गया कि इसके लिए अभी से इंतजाम कर लें। बता दें कि पीजी में नामांकन के लिए लगभग 52 सौ सीटों पर 17775 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मेरिट लिस्ट अंकों के आधार पर तैयार किया जा रहा है। वहीं स्नातक में नामांकन को लेकर अबतक डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है। जबकि, एक लाख विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए आवेदन भरकर जमा कर दिया है। स्नातक में नामांकन के लिए 15 अगस्त तक आवेदन लिया जाना है।  

chat bot
आपका साथी