पीजी की मेधा सूची अब 13 को होगी जारी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी की शेष 1200 सीटों पर शनिवार की देर शाम तीसरी मेधा सूची जारी कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 01:35 AM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 01:35 AM (IST)
पीजी की मेधा सूची अब 13 को होगी जारी
पीजी की मेधा सूची अब 13 को होगी जारी

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी की शेष 1200 सीटों पर शनिवार की देर शाम तीसरी मेधा सूची जारी कर दी गई। हालांकि, इसमें त्रुटि के कारण इसे बाद में निरस्त करना पड़ा। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि कुछ विषयों के कटआफ दूसरी सूची से एक से पांच फीसद तक अधिक हो गया था। वहीं अन्य विषयों में भी कटआफ में काफी कम गिरावट हुई थी। इस कारण मेधा सूची तो तत्काल रोक दिया गया है। वहीं इसे रिव्यू करने के बाद 13 अगस्त को इसे जारी किया जाएगा। पीजी में नामांकन 16 अगस्त से शुरू होगा। चार दिनों तक नामांकन का मौका दिया जाएगा। इसके बाद सभी पीजी विभाग और कालेज नामांकन संबंधित रिपोर्ट विवि को भेजेंगे। वहीं 22 अगस्त के बाद कक्षाओं का संचालन शुरू हो सकता है। बता दें कि दो बार मेधा सूची जारी होने के बाद 5149 छात्र-छात्राओं ने ही इसमें नामांकन लिया था। जबकि, पीजी में विवि की ओर से कुल 6350 सीटें निर्धारित हैं।

-----------------------

इनसेट :: अंकपत्र के अभाव में नामांकन से वंचित हुई छात्रा :

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से 14 मार्च को स्नातक 2017-20 सत्र का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। लेकिन पांच महीने बाद भी कालेजों में अंकपत्र नहीं भेजा जा सका है। इस कारण कई छात्र-छात्राएं नामांकन लेने से वंचित हो गए हैं। आरबीबीएम कालेज की छात्रा खुशबू कुमारी का अंकपत्र अबतक कालेज में नहीं आया। उसने कई बाद विवि और कालेज का चक्कर लगाया। शिवहर जिले की रहने वाली छात्रा ने बताया कि उसका नाम दूसरी सूची में एलएस कालेज में आ गया था। उसके पास अंकपत्र नहीं था। जब वह कालेज गई तो वहां से विवि से अंकपत्र लेने को कहा गया। विवि में वह कई बार चक्कर काटकर लौट गई। छात्रा ने कहा कि एक तो परिणाम विलंब से आया और अब अंकपत्र के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है। डीएसडब्ल्यू प्रो.अभय कुमार सिंह ने कहा कि कालेजों को पत्र भेजा गया था कि यदि किसी विद्यार्थी के पास अंकपत्र या अन्य कोई प्रमाणपत्र कम हो तो 20 दिनों का अंडरटेकिंग लेकर प्रोविजनल नामांकन लिया जा सकता है। वहीं परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने कहा कि कालेजों को अंकपत्र भेजा गया है। यदि किसी कालेज में विद्यार्थियों को अंकपत्र नहीं मिला है तो कालेज प्रबंधन को चाहिए कि विवि से संपर्क कर इसे प्राप्त करे। अंडरटेकिंग के आधार पर विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है।

chat bot
आपका साथी