Bihar University : पीजी फोर्थ और सेकेंड सेमेस्टर स्पेशल का परीक्षा कार्यक्रम घोषित Muzaffarpur News

सभी विषय छह ग्रुपों में बांटे गए हैं। ग्रुप ए में इतिहास समाजशास्त्र बंगाली संस्कृत ग्रुप बी में राजनीति विज्ञान अर्थशास्त्र अंग्रेजी दर्शनशास्त्र मैथिली परसियन है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 09:42 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 09:42 AM (IST)
Bihar University : पीजी फोर्थ और सेकेंड सेमेस्टर स्पेशल का परीक्षा कार्यक्रम घोषित Muzaffarpur News
Bihar University : पीजी फोर्थ और सेकेंड सेमेस्टर स्पेशल का परीक्षा कार्यक्रम घोषित Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पीजी फोर्थ सेमेस्टर 2017-19 की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी। दो पालियों में परीक्षा सुबह नौ बजे से पहली पाली तो दोपहर दो बजे से दूसरी पाली होगी। सभी विषय छह ग्रुपों में बांटे गए हैं। ग्रुप ए में इतिहास, समाजशास्त्र, बंगाली, संस्कृत, ग्रुप बी में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, मैथिली, परसियन, ग्रुप सी में हिंदी, उर्दू, गणित, भौतिकी, एआइएच एंड सी, ग्रुप डी में वाणिज्य, गृह विज्ञान, पीके एंड जे, ग्रुप ई में मनोविज्ञान, बॉटनी, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा ग्रुप एफ में भूगोल, जूलॉजी व संगीत विषय होंगे।

दूसरी ओर पीजी सेकेंड सेमेस्टर 2017-19 (स्पेशल) परीक्षा 25 नवंबर से आरंभ होगी। पहले दिन पांचवे पेपर की परीक्षा, 26 को छठा, 27 को सातवां व 28 को आठवें पेपर की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय का परीक्षा भवन होगा। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने दी।

पहली पाली 9:00 से 12:00 बजे तक

ग्रुप 13 वां पेपर 14 वां पेपर

ए व बी 30 नवंबर 04 दिसंबर

सी एवं डी 02 दिसंबर 05 दिसंबर

ई एवं एफ 03 दिसंबर 06 दिसंबर

दूसरी पाली 02 से 05 बजे तक

ग्रुप 15 वां पेपर 16 वां पेपर

ए व बी 07 दिसंबर 11 दिसंबर

सी एवं डी 09 दिसंबर 12 दिसंबर

ई एवं एफ 10 दिसंबर 

chat bot
आपका साथी