'काला पानी' की सजा भुगत रहे एक दर्जन मोहल्ले

शहरी सीमा में बसे एक दर्जन ऐसे मोहल्ले हैं जो अभी भी निगम प्रशासन की अनदेखी से काला पानी की सजा भुगत रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:20 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:20 AM (IST)
'काला पानी' की सजा भुगत रहे एक दर्जन मोहल्ले
'काला पानी' की सजा भुगत रहे एक दर्जन मोहल्ले

मुजफ्फरपुर : शहरी सीमा में बसे एक दर्जन ऐसे मोहल्ले हैं जो अभी भी निगम प्रशासन की अनदेखी से 'काला पानी' की सजा भुगत रहे हैं। वार्ड 42 स्थित बालाजी मंदिर गली, श्री कृष्णा श्याम पथ, सतपुरा कालोनी, रज्जू साह लेन समेत अन्य मोहल्लों में एक या दो सप्ताह से नहीं बल्कि दो माह से बारिश का पानी लगा हुआ है। जमा पानी काला बड़ गया है और सड़ांध पैदा कर रहा है। इन मोहल्लों में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। उनका जीना मुहाल हो गया है। इससे मुक्ति के लिए वे जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली। सतपुरा कालोनी निवासी संजय कुमार का कहना है कि दो माह से मोहल्ले में बारिश का पानी जमा है। नाला रहने के बाद भी जमा पानी अब तक नहीं निकला है। रज्जू साह लेन निवासी सुरेश कुमार का कहना है कि जलजमाव एवं गंदगी के कारण मोहल्ले से आवागमन बाधित है। जमा पानी न सिर्फ महामारी की आशंका पैदा कर रहे है बल्कि मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सबको अपनी पीड़ा सुनाई पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।

-----------------------

नाला उड़ाही के लिए सांसद से लेकर अधिकारी तक से गुहार

शहर के कालीबाड़ी रोड में बीते एक वर्ष से नाला की उड़ाही नहीं है। बरसात पूर्व भी निगम ने नाले की उड़ाही पर ध्यान नहीं दिया। इसके कारण कई मोहल्लों में बारिश का पानी लगा हुआ है। नाला की उड़ाही के लिए स्थानीय लोगों ने दो बार सड़क पर उतर प्रदर्शन किया। नगर आयुक्त से मिलकर इसके लिए गुहार लगाई। हर बार आश्वासन मिला लेकिन नाला की उड़ाही नहीं हुई। मोहल्लावासी योगेश कुमार टिंकू ने कहा कि जब किसी ने नहीं सूनी तो अब लोगों ने सांसद अजय निषाद से गुहार लगाई है। सांसद ने नगर आयुक्त से बात कर गुरुवार से उड़ाही कराने का आश्वासन दिया है। देखना है कि अब काम होता है या नहीं। योगेश टिंकू ने कहा कि अब भी नाले की उड़ाही नहीं हुई तो वे न्यायालय की शरण लेंगे।

chat bot
आपका साथी