Bihar Flood News: सितंबर में सितम ढा रही बारिश, पश्चिम चंपारण में त्रिवेणी नहर का उत्तरी तटबंध टूटा

Bihar Flood News उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त। गंडक बराज से 4.08 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। शिवहर-मोतिहारी स्टेट हाइवे व शिवहर-सीतामढ़ी हाइवे पर आवागमन ठप। बेतिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर दो फीट पानी बह रहा है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:55 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 08:55 AM (IST)
Bihar Flood News: सितंबर में सितम ढा रही बारिश, पश्चिम चंपारण में त्रिवेणी नहर का उत्तरी तटबंध टूटा
रुक-रुककर हो रही बारिश से हर ओर पानी ही पानी है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar Flood News: बीते दो दशक में कभी ऐसा नहीं हुआ जब सितंबर में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई हो। इस साल मौसम के तेवर ने लोगों को परेशान कर रखा है। उत्तर बिहार में मंगलवार से रुक-रुककर हो रही बारिश से हर ओर पानी ही पानी है। पश्चिम चंपारण के सिकटा प्रखंड के धर्मपुर गांव के समीप त्रिवेणी नहर का उत्तरी तटबंध टूट गया है। गौनाहा, नौतन, बैरिया, लौरिया, योगापट्टी में बाढ़ का पानी निचले हिस्से में फैल गया है। लौरिया प्रखंड मुख्यालय का अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज से सड़क संपर्क भंग हो गया है। बेतिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर दो फीट पानी बह रहा है। बगहा अनुमंडल में गंडक व मसान समेत दर्जनभर पहाड़ी नदियों का पानी दो दर्जन गांवों में घुस गया है। चार सौ हेक्टेयर धान की फसल डूब गई है। करीब 20 हजार लोग प्रभावित हुए। गंडक बराज से 4.08 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

कोला पुल के पास निर्माणाधीन सड़क बह गई

शिवहर का सीतामढ़ी से सड़क संपर्क भंग हो गया है। यहां बागमती का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। शिवहर-मोतिहारी स्टेट हाईवे पर बेलवा से नरकटिया तक डेढ़ किमी भाग में पानी के तेज बहाव के चलते आवागमन बंद है। जबकि, शिवहर-सीतामढ़ी हाईवे में कोला पुल के पास निर्माणाधीन सड़क बह गई है। आवागमन ठप है। सीतामढ़ी में बागमती, लालबकेया खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। सोनबरसा, सुरसंड, चोरौत व परिहार प्रखंड के कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है। बाढ़ से एक लाख से अधिक की आबादी प्रभावित है।

गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया

पूर्वी चंपारण के पताही, अरेराज, संग्रामपुर आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। गंडक का जलस्तर बढऩे से मननपुर, पुछरिया तिवारी टोला, बाबू टोला और भवानीपुर मलाही टोला का मुख्य पथ से संपर्क भंग हो गया है।

मुजफ्फरपुर में बागमती कटौझा व बेनीबाद में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कटरा उत्तरी भाग का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गया है। मीनापुर के टेंगराहा में डायवर्सन बह गया है। मधुबनी में कमला बलान व अधवारा समूह की नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी व करेह का पानी बढ़ रहा है।  

chat bot
आपका साथी