मोथहां में शांति समिति गठित, पुलिस बल तैनात

तुर्की ओपी के मोथहा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को शात करने एवं आगे किसी तरह का विवाद नहीं हो इसके लिए खरौना उच्च विद्यालय में शाति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सदर अंचल ए के पुलिस निरीक्षक राजकिशोर सिंह ने की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 02:07 AM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 02:09 AM (IST)
मोथहां में शांति समिति गठित, पुलिस बल तैनात
मोथहां में शांति समिति गठित, पुलिस बल तैनात

मुजफ्फरपुर : तुर्की ओपी के मोथहा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को शात करने एवं आगे किसी तरह का विवाद नहीं हो ,इसके लिए खरौना उच्च विद्यालय में शाति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सदर अंचल ए के पुलिस निरीक्षक राजकिशोर सिंह ने की। बैठक में दोनों पक्षों के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। शाति समिति का गठन किया गया जिसमें दोनों पक्षों के 10 -10 लोगों को शामिल किया गया। बता दें कि सोमवार की रात भोज खाने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए थे। विधि व्यवस्था को देखते हुए घटनास्थल पर कुढ़नी, तुर्की, करजा, एवं सदर थाना पुलिस ने पहुंच कर विवाद को शात कराया था, लेकिन तनाव कायम था। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मामले को शात करा दिया गया है। वहीं, पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, सीओ रंभू ठाकुर, मड़वन मुखिया संघ अध्यक्ष अवधेश पासवान, करजा थानाध्यक्ष मणिभूषण, मुखिया प्रभु महतो, जयकिशुन चौहान, खरौना मुखिया प्रतिनिध अंकित कुमार, तुर्की ओपी प्रभारी रामविनय कुमार, पंसस अमरेंद्र चौधरी, नथुनी सहनी आदि मौजूद थे।

रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल

मुशहरी कृषि भवन परिसर स्थित आधार पंजीकरण केंद्र पर अवैध लोगों द्वारा लाभुकों से लाइन लगाने के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया। उस वक्त पर्यवेक्षक सौरभ कुमार झा उपस्थित नहीं थे। उसकी जानकारी मिलते ही जिला समन्वयक चंदन कुमार ने डीडीसी को पत्र देकर वैसे बाहरी नाजायज लोगो पर कार्रवाई का अनुरोध किया है जो आधार का कार्य करवाने के नाम पर वसूली करते हैैं। उन्होंने डीडीसी से कार्रवाई का अनुरोध किया।

chat bot
आपका साथी