सकरा में पैथोलॉजी जांच केंद्र बंद, लौटे मरीज

सकरा रेफरल अस्पताल का पैथोलॉजी जांच केंद्र बंद होने से मरीज मायूस होकर लौट गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 01:45 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 01:45 AM (IST)
सकरा में पैथोलॉजी जांच केंद्र बंद, लौटे मरीज
सकरा में पैथोलॉजी जांच केंद्र बंद, लौटे मरीज

मुजफ्फरपुर : सकरा रेफरल अस्पताल का पैथोलॉजी जांच केंद्र बंद होने से मरीज मायूस होकर लौट गए। लैब टेक्नीशियन अवधेश कुमार के एंटीजन किट की कालाबाजारी के आरोप में जेल जाने के बाद कोरोना जांच पर संकट मंडराने लगा है। लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए फार्मासिस्ट से ही मंगलवार को कोरोना जांच कराई गई। स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि पहले तीन लैब टेक्नीशियन थे जिसमें लव कुमार व देवेन्द्र पंडित को मुजफ्फरपुर डिपुटेशन पर रखा गया है। वहीं, अवधेश कुमार पर एंटीजन किट का मामला दर्ज होने के कारण जेल भेज दिया गया है। कोरोना की जांच प्रभावित न हो, इसके लिए फार्मासिस्ट को काम पर लगाया गया है। उधर, अवधेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद दो दिनों से पैथोलॉजी जांच केंद्र बंद पड़ा है। जांच कराने के लिए आने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। मंगलवार को दीपक कुमार, ललन कुमार, शाहीद, पवन कुमार, चमेली देवी वापस लौट गई। लोगों ने बताया कि वे लोग बलगम जांच के लिए देने आए थे, लेकिन जांच केंद्र बंद रहने के कारण वापस लौट रहे हैं।

सकरा के एक दर्जन निजी नìसग होम संचालकों को नोटिस

सकरा प्रखंड अंतर्गत संचालित एक दर्जन निजी नìसग होम को बीडीओ आनंद मोहन ने नोटिस दिया है जिसमें 24 घटे के अंदर सभी कागजात मुहैया कराने का आदेश दिया है। नोटिस मिलने के बाद संचालकों में हड़कंप मच गया है। हालांकि बीडीओ ने रविवार को ही मौखिक आदेश देकर कागजात मांगे थे, लेकिन किसी भी नìसग होम संचालक ने कागजात मुहैया नहीं कराया। बीडीओ ने नोटिस के माध्यम से आगाह किया है कि सकरा में फर्जी नìसग होम का संचालन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है जो गैर कानूनी है।

नìसग होम को मिला नोटिस

1.निशा क्लीनिक(डॉ. सुबोध कुमार) रेफरल अस्पताल सकरा के समीप

2.मां वैष्णो सेवा सदन(डॉ एस हैदर)सकरा रेफरल अस्पताल के समीप

3.ललिता नìसग होम(डॉ. संजीव कुमार)पप्पू सिनेमा हॉल परिसर

4.बाबा नìसग होम(डॉ. एसएन निराला)सुजावलपुर, याकूब चौक

5.मां संतोषी सेवा सदन(डॉ रत्नेश कुमार+डॉ एस हैदर डॉ. रविंद्र)चेथरु कॉलेज गेट के समीप

6.आरपी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट(डॉ लालबाबू)चेथरु कॉलेज के समीप

7.मां भवानी (डॉ. सुधीर कुमार )चेथरु कॉलेज के समीप

8.संजीवनी हॉस्पिटल(डॉ. उमेश कुमार)चेथारु कॉलेज के समीप

9मां लक्ष्मी सेवा सदन(सबहा चौक)

10.ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल(सबहा चौक)

11आरके क्लीनिक(सबहा हनुमान मंदिर के समीप)

12जीवन दीप आरोग्य निकेतन (कॉलेज गेट के समीप)

chat bot
आपका साथी