Paschim Champaran: अब अल्टरनेट डे पर खुलेंगी जिले की दुकानें, डीएम ने जारी किया आदेश

Paschim Champaran news जिले में आज से 8 तारीख तक लागू लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बे से 2 बजे बाजार ऑलाक रहेंगे। इस दौरन अल्टरनेट डे पर दुकानें खोलने की छूट दी गई है। इसको लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने आदेश जारी किया है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 05:42 PM (IST)
Paschim Champaran: अब अल्टरनेट डे पर खुलेंगी जिले की दुकानें, डीएम ने जारी किया आदेश
पश्चिम चंपारण में अब अल्टरनेट डे पर खुलेंगी जिले की दुकानें। (सांकेतिक तस्वीर)

पश्चिम चंपारण, जागरण संवाददाता। जिले में आज से 8 तारीख तक लागू लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बे से 2 बजे बाजार ऑलाक रहेंगे। इस दौरन अल्टरनेट डे पर दुकानें खोलने की छूट दी गई है। इसको लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुपालन को लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ व सीओ व थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है। इसके अलावा नगर निकायों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए नगर आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारियों को भी जिम्मेवारी दी गई है। सभी शिक्षण संस्थानें, धार्मिक स्थल, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह के सरकारी एवं गेर सरकारी कार्यक्रम पर रोक रहेगी। इतना ही नहीं शादी विवाह व श्राद्ध कर्मो में 20 आदमी से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि सभी सरकारी कार्यालय 25 फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्यालय खुले रहेंगे। लेकिन सभी निजी कार्यालयों के खोलने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा घर से निकलने वाले एवं सड़क पर पैदल चलने वालों पर रोक रहेगी। डीेजे, आर्केस्ट्रा पर रोक रहेगा।

जाने किसी दिन खुलेंगी कौन दुकानें

मंगल, गुरुवार, शनिवार को कपड़ा, रेडीमेड, सोना चांदी, निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री, बर्तन, स्पोट्स खेल कूद सामग्री, जूता चप्पल की दुकानें खुलेंगी। शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाके में सुबह 6 बजे से 2 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को इलेक्ट्रिक गुड़्स, इलेक्ट्रिक गुड्स, सैलुन पार्लर, ऑटोमोबाइल वर्क शॉप, गैरेज, सर्विसिंग सेंटर, हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, ऑटोमोबाइल्स, टायर एवं ट्यूब, मोटर पाट्स, वाहन प्रदूषण जांच केन्द, साइकिल एवं साइकिल मरम्मत , फर्नीचर की दुकानें, स्टेशनरी, सौंन्दर्य प्रसाधन की दुकानें खुलेंगी।

प्रतिदिन खुलने वाली दुकानें

किराना, फल सब्जी मंडी, अनाज मंडी, उर्वरक, बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्र, पेट्रोल पंप, गेस एजेंसी, डेयरी मिल्क, मीट मछली, पीडीएस की दुकानें सुबह 6 बजे से 2 बजे तक प्रतिदिन खुलेंगी।

chat bot
आपका साथी