जन औषधि जागरूकता साइकिल यात्रा लेकर दिल्ली पहुंचे मुजफ्फरपुर के पंकज झा, इन जगहों से गुजरी यात्रा

Muzaffarpur News प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी जागरूता साइकिल यात्रा पर निकले पंकज झा दिल्ली पहुंचे। वहां उनका भव्य स्वागत हुआ। बिहार व उतर प्रदेश में जागरूकता करते हुए निकले। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी जागरूता साइकिल यात्रा पर सात मार्च यहां से निकले।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:50 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:50 AM (IST)
जन औषधि जागरूकता साइकिल यात्रा लेकर दिल्ली पहुंचे मुजफ्फरपुर के पंकज झा, इन जगहों से गुजरी यात्रा
जन औषधि जागरूकता साइकिल यात्रा लेकर दिल्ली पहुंचे मुजफ्फरपुर के पंकज झा।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी जागरूता साइकिल यात्रा पर निकले पंकज झा दिल्ली पहुंचे। वहां उनका भव्य स्वागत हुआ। एक माह पांच दिन में साइकिल यात्रा पूरी करने वाले बावन बीधा कन्हौली राजपूत द्वार के पास जनऔषधी केन्द्र संचालक पंकज ने बताया कि हर जगह पर उनका लोगों ने अभिनंदन किया। पंकज झा ने कहा कि यह जनऔषधी केन्द्र रोजगार के साथ-साथ समाजसेवा का अवसर दे रहा है। यहां पर गरीबों को सस्ती दवा मिलती है। कई ऐसी दवा बाजार में 200 रूपए की मिलती है। वह  दवा 15 से 20 रूपए में मिल जाती है। दवा बिल्कुल विश्वनीय है।

इन जगहों से गुजरी यात्रा

 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी जागरूता साइकिल यात्रा पर सात मार्च यहां से निकले। जिला खादी ग्रामोद्योग संघ अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार व गायत्री परिवार के अमिताभ कुमार बबलू व जदयू के लोकसभा प्रभारी सोनी तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया। पहले शहर में जागरूकता करने के बाद वह मुजफ्फरपुर से पटना, छपरा, सीवान, देवरिया, गोरखपुर, अयोध्या, लखनउ, हरदोई, रामपुर बरेली होते हुए दिल्ली पहुंचे।  दिल्ली पहुंचने पर जनऔषधी केन्द्र के संचालक अरूण गुप्ता, मार्केटिंग एक्सक्यूटिव ने आर्दश नगर दिल्ली में भव्य स्वागत किया। शनिवार-रविवार को कार्यालय बंद है।

 इसके कारण वह सोमवार  को जनऔषधी केन्द्र के प्रधान कार्यालय झंडेवाला स्थित प्रधान कार्यालय में जाकर वहां के सीईओ सचिन कुमार सिंह व महाप्रबंधक धीरज शर्मा व उप महाप्रबंधक रिंकू गिरी से मुलाकात करेंगे। झा ने बताया कि वहां पर उनका अभिनंदन होगा उसके बाद वह दिल्ली से बिहार के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने यात्रा सुखद रही।  बिहार से लेकर दिल्ली के बीच जगह-जगह पर जनऔषधी केन्द्र संचालकों के साथ आम आदमी व विभिन्न समाजिक-राजनीति संगठन के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। मालूम हो कि सात मार्च को वह मुजफ्फरपुर  चले तथा 12 अप्रैल को दिल्ली पहुंचे तथा वहां पर पिछले तीन दिनों से जागयकता कर रहे है।

chat bot
आपका साथी