पंचायत व वार्ड वार होगी युवाओं की योजनाओं की काउंसिलिंग

पंचायत स्तर पर पूर्ण होने के बाद कम उपलब्धि वाली पंचायतो में नए सिरे से काउंसिलिंग होगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 07:33 AM (IST)
पंचायत व वार्ड वार होगी युवाओं की योजनाओं की काउंसिलिंग
पंचायत व वार्ड वार होगी युवाओं की योजनाओं की काउंसिलिंग

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में से महत्वपूर्ण 'आर्थिक हल, युवाओं को बल' का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए पंचायत व वार्ड में इसकी काउंसिलिंग होगी। इसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता व कुशल युवा कार्यक्रम शामिल है। पंचायत स्तर पर पूर्ण होने के बाद कम उपलब्धि वाली पंचायतो में नए सिरे से काउंसिलिंग होगी। इसे देखते हुए पंचायत व वार्ड वार काउंसिलिंग की व्यवस्था की गई है।

20 नवंबर को औराई की रतवारा विंदवारा पूर्वी पुचायत के वार्ड संख्या 8-13 में, 23 नवंबर को मुशहरी की कन्हौली विशुनदत्तपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक से छह, 24 नवंबर को कन्हौली विशुनदत्तपुर पंचायत के ही वार्ड 7-12 में काउंसिलिंग होगी। 27 एवं 29 नवंबर को औराई की रतवारा विंदवारा पश्चिमी एवं महेशवारा पंचायत के वार्ड संख्या 1-7 में काउंसिलिंग की व्यवस्था की गई है। डीआरसीसी प्रबंधक ने बताया कि अधिक से अधिक युवा इन योजनाओं का लाभ ले सकें। इसके लिए अगले वर्ष आठ जनवरी तक विभिन्न प्रखंडो की निर्धारित पंचायतों एवं वाडों में काउंसिलिंग होगी। डीएम ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को समन्वय के साथ काउंसिलिंग में योगदान देने को कहा है। 

chat bot
आपका साथी