मुजफ्फरपुर के एलएस कालेज और आरबीबीएम में हिदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

लंगट सिंह कालेज के हिदी विभाग में शनिवार को हिदी पखवाड़ा के अंतर्गत काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 05:24 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 05:24 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के एलएस कालेज और आरबीबीएम में हिदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरपुर के एलएस कालेज और आरबीबीएम में हिदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर। लंगट सिंह कालेज के हिदी विभाग में शनिवार को हिदी पखवाड़ा के अंतर्गत काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 60 विद्याíथयों ने काव्य पाठ किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में हिदी विभाग के वरिष्ठ अध्यापक डा.वीरेंद्र कुमार सिंह, पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डा.राजेश्वर कुमार और हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डा.विजय कुमार शामिल थे। निर्णायक मंडली ने सर्वसम्मति से तृतीय वर्ष के छात्र घनश्याम कुमार को प्रथम पुरस्कार देने की घोषणा की। जबकि राजनीति विज्ञान के प्रथम वर्ष के छात्र क्षितिज को दूसरा और हिदी प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष के छात्र अतुल कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इन तीनों छात्रों को 23 सितंबर को राष्ट्रकवि दिनकर जयंती के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। हिदी विभाग की अध्यक्ष प्रो.सुधा कुमारी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्राचार्य डा.ओम प्रकाश राय ने कहा कि हिदी विभाग कालेज का सर्वाधिक गौरवपूर्ण विभाग रहा है। अपनी निरंतर सक्रियता से एक सर्जनात्मक वातावरण तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यापकों में डा.अर्देन्दु, डा.त्रिपदा भारती, डा.राजीव कुमार, डा.जयकात सिंह, डा.गजेंद्र कुमार, डा.ललित किशोर आदि उपस्थित रहे। आरबीबीएम कालेज में भाषण प्रतियोगिता रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर हिंदी विभाग की ओर से कहानी लेखन व हिंदी भाषा का प्रसार विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कहानी लेखन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन सेमिनार हाल में किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा.ममता रानी ने कहा कि हिंदी भाषा अपनी अस्मिता की रक्षा स्वयं करने में सक्षम है। जन जन के द्वारा हिन्दी का प्रयोग हिंदी भाषा को व्यापक बना रहा है। प्रो.मधु सिंह ने कहा कि भूमंडलीकरण के दौर में हिंदी एक तकनीकी भाषा के रूप में जानी जाती है। प्रतियोगिता में निधि कुमारी, दीक्षा कुमारी, ज्योत्सना राज, रितु रानी, शिवानी अखौरी, आफरीन खातून, शुभ्रलक्ष्मी, नासरीन परवीन की उपस्थिति रही। निर्णायक मंडल में डा.मधु सिंह, डा.चेतना वर्मा, डा.अंकिता सिंह, डा. चितरंजन कुमार, सोनल व कुमारी रंजना- उपस्थित रहे। इन प्रतियोगिताओं का परिणाम 13 सितंबर को घोषित किया जाएगा। विजेताओं को इसी दिन पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी