सीएए को जबरन अपने नागरिकों पर थोपा जा रहा

मुजफ्फरपुर नवाब मोहम्मद तकी खां शिया वक्फ स्टेट इमामबाड़ा कमरा मुहल्ले के मैदान में नागरिकता संशोधन कानून पर सभा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 01:06 AM (IST)
सीएए को जबरन अपने नागरिकों पर थोपा जा रहा
सीएए को जबरन अपने नागरिकों पर थोपा जा रहा

मुजफ्फरपुर : नवाब मोहम्मद तकी खां शिया वक्फ स्टेट इमामबाड़ा कमरा मुहल्ले के मैदान में नागरिकता संशोधन कानून पर सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद

मोहम्मद काजिम शबीब ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को काला कानून बताते हुए कहा कि हमारे देश का संविधान सबको समानता का अधिकार देता है। दुनिया इस बात की मिसाल देती है। परन्तु पिछले कुछ वषरें से वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा विश्व स्तर पर हमारे देश की छवि को धूमिल करने एवं देश की साख को गिराने की कोशिश की जा रही है ।

लाठी चार्ज की निंदा की

मौलाना ने कहा कि सीएए को लेकर देश में हो रहे शौतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा पुलिसिया अत्याचार के जरिए दबाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। जिसका सबूत दिल्ली पुलिस द्वारा जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर शातिपूर्ण धरना - प्रदर्शन के दौरान

लाठी - चार्ज करके दिया गया ।

केन्द्र सरकार द्वारा देश के संविधान की कई अनुच्छेदों का उल्लंघन करते हुए देश की जनता पर नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआसी एवं एनपीआर थोप कर उन्हें नोटबंदी की तरह दोबारा लाइन में खड़ा करने का प्रयास करने जा रही है। नई व्यवस्था से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा, लोग लाईन में खड़े होकर अपना पैसा बर्बाद करके अपनी नागरिगता का प्रमाण

उस सरकार को दिखाने की कोशिश में लग जाएंगे, जिस सरकार को उन्होंने खुद चुना है। इस मौके पर मौलाना सैयद असद रजा हुसैनी मौलाना सैयद जायर इमाम मौलाना सैराक माहिर ने भी तकरीर की। मंच संचालन जौन रिजवी ने किया।

chat bot
आपका साथी