सीतामढ़ी के 17 प्रखंड में से सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला, 1279 लोगों की हुई जांच

Sitamarhi news कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। अभी तक 611595 लोगों की कोरोना जांच मरने वालों की संख्या 118 पॉजिटिव रेट 1.50 पर स्थिर रिकवरी रेट बढ़कर पहुंची 97.96 पर।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:50 PM (IST)
सीतामढ़ी के 17 प्रखंड में से सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला, 1279 लोगों की हुई जांच
कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए गाइडलाइन का पालन जरूरी।

सीतामढ़ी, जासं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में रविवार को जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिल सका वहीं दूसरे दिन सोमवार को 1279 की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। सत्रह प्रखंडों में से एक केस मिलना वाकई राहत की बात है। इस बीच छह लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है। रविवार को 97.96 फीसद रिकवरी रेट रही। पॉजिटिविटी रेट 1.50 फीसद तक आ गई है।

कोरोना के एक्टिव केस 68 रह गए हैं। अभी तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 118 बताई गई है जिनमें 37 इस जिले में मृत्यु हुई है तो 81 अन्य जिलों से शामिल हैं। टीका एक्सप्रेस के चलते डो-टू-डोर टीकाकरण होने से उसकी संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। सोमवार को हालांकि, 40 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। 1827 लोगों ने टीका लगवाए। अभी तक 314728 लोगों को टीका लग पाया है। जिनमें 270515 लोगों ने पहली डोज ली है जबकि, 44213 लोगों को दूसरी डोज पडऩे की बात सामने आई है। वहीं कोरोना जांच की संख्या में अब भी इजाफे की जरूरत है। अभी तक 611595 लोगों की कोरोना जांच हो पाई है।

अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रो में भी लोग पूरे उत्साह के साथ ले रहे है कोरोना टीका

टीका एक्सप्रेस के पहुंचने पर मदरसा रहमानिया में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ कोविड 19 की वैक्सीन ली। यहां 18 प्लस और 45 प्लस के आयु वर्ग के लिए दो अलग-अलग कैंप लगे थे। मदरसा हमीदिया दारुल बनात हुसैना के हेड मौलवी मौलाना जियाउल रहमान कासमी व मदरसा रहमानिया मेहसौल मस्जिद के इमाम मौलाना खुर्शीद आलम ने टीकाकरण स्थल पहुंच परिवार के सभी सदस्यों के साथ टीका लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूरी है। सभी लोग टीका अवश्य लें। जिससे आप सुरक्षित रहेंगे। मदरसा स्थित कैंप में भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कोरोना टीका लिए। 18 वर्ष से अधिक आयु के 150 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 65 लोगों ने कुल 215 लोगों को टीका दिया गया। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा, मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो. अरमान अली, सचिव मो. जफर हाशिम, अध्यक्ष शकील अख्तर उर्फ नईम अहमद, प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन मेहसौल गोट की प्रधानाध्यापक नुसरत खातून, सेविका तरन्नुम प्रवीण, मो. बशारत करीम गुलाब, विकेश कुमार, बीएमसी राम प्रवेश ङ्क्षसह, बीएमसी जय किशोर, एएनएम माधुरी कुमारी, शंकर पंजियार, माधवी कुमारी, सालनी भारती, नवीन कुमार, विजय शंकर पाठक समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी