एलएस कॉलेज में ऑनलाइन वर्चुअल लैब की कक्षाओं का संचालन शुरू

एलएस कॉलेज में ऑनलाइन माध्यम से वर्चुअल लैब की कक्षाएं शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 01:28 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 01:28 AM (IST)
एलएस कॉलेज में ऑनलाइन वर्चुअल लैब की कक्षाओं का संचालन शुरू
एलएस कॉलेज में ऑनलाइन वर्चुअल लैब की कक्षाओं का संचालन शुरू

मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज में ऑनलाइन माध्यम से वर्चुअल लैब की कक्षाएं शुरू कर दी गई है। विज्ञान की प्रायोगिक कक्षाएं वर्चुअल लैब के माध्यम से शुरू कर दी गई हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्र-छात्राओं को वर्चुअल लैब के माध्यम से प्रायोगिक कक्षाएं संपन्न कराई गई। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अध्यक्ष व ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के समन्वयक डॉ.टीके डे ने कहा कि लॉकडाउन अवधि में सभी विज्ञान विषयों की प्रायोगिक कक्षाएं मीट फाइंड मी मेंटर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से शुरू कर दी गई हैं। लॉकडाउन अवधि में वर्चुअल लैब छात्र छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा। बताया कि वर्चुअल लैब में विद्यार्थी शिक्षक से वार्ता कर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ.ओपी राय ने बताया कि एलएस कॉलेज का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऑनलाइन शिक्षण के क्षेत्र में बेहतर साबित होगा। एलएस कॉलेज पहला ऐसा कॉलेज है जहां वर्चुअल लैब की शुरुआत की गई है। छात्र-छात्राओं को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों जैसे आइआइटी दिल्ली, कानपुर, विभिन्न आइटी सेक्टर और देश के विभिन्न स्तरीय विश्वविद्यालयों के वर्चुअल लैब कक्षाओं से जोड़ा जाएगा। वर्चुअल लैब की कक्षाएं अतिथि प्राध्यापक डॉ.नवीन कुमार, डॉ.नीरज कुमार, डॉ.मयंक मौसम ने ली।

15 से बंद होगा एमआइटी का छात्रावास

एमआइटी के छात्रावास को 15 अप्रैल से बंद करने का निर्णय लिया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्राचार्य डॉ.आशुतोष कुमार सिन्हा ने मंगलवार को सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। इसमें शिक्षकों और विभागाध्यक्षों के साथ विमर्श के बाद छात्रावासों को बंद करने के लिए अधीक्षकों को नोटिस जारी कर दिया गया। एमआइटी में कुल आठ छात्रावासों में वर्तमान में छात्र रह रहे हैं। नव नामांकित छात्रों ने पिछले महीने से ही छात्रावास में रहना शुरू किया था। कॉलेज की ओर से बताया गया कि सभी छात्र-छात्राओं की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं। छात्रावास खाली करने के लिए छात्रों को 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है।

chat bot
आपका साथी