Muzaffarpur: माधोपुर जहरीली शराब कांड में एक और की मौत, अबतक तीन की गई जान

मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर शराब कांड में और एक व्यक्ति की मौत हो गई। वे तीन दिनों से अस्पताल में इलाजरत थे। बता देंं कि माधोपुर में जहरीली शराब पीने की आशंका से दो लोगोंं की पहले ही मौत हो चुकी है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 01:41 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 01:41 PM (IST)
Muzaffarpur: माधोपुर जहरीली शराब कांड में एक और की मौत, अबतक तीन की गई जान
माधोपुर जहरीली शराब कांड में एक और की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुज़फ्फरपुर, जागरण संवाददाता।  मनियारी थाने के माधोपुर में जहरीली शराब पीने के बाद पिछले तीन दिनों से एक नर्सिंग होम में इलाजरत एक और युवक की मौत सोमवार की सुबह हो गई। उसकी पहचान माधोपुर निवासी मुख्य धंधेबाज मनोज राय के रूप में हुई है। घटना की जानकारी के बाद स्वजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने जूरन छपरा के उक्त निजी अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम में भेजा। बता दें कि माधोपुर शराब कांड में तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई थी। प्रशासन की तरफ से भी मिलावटी व जहरीली शराब पीने से दो की मौत की पुष्टि की गई थी। हालांकि मनोज राय की मौत के बाद शराब कांड में मृतकों की संख्या चार हो गई है। पुलिस इस मामले में दो लोगों को जेल भेज चुकी है। जिसमें मनोज राय की पत्नी सावित्री देवी व होटल संचालक मिथुन कुमार शामिल हैं। इन दोनों के अलावा प्राथमिकी में मनोज राय को भी नामजद किया गया था। वह जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में तीन दिनों से भर्ती था। जांच में पता चला कि उसने भी जहरीली शराब का सेवन किया था। चिकित्सकों की मानें तो उसके आंखों की रोशनी जा चुकी थी। पुलिस की छानबीन में पता लगा था कि मनोज, उसकी पत्नी सावित्री और मिथुन मिलकर अवैध शराब का धंधा करते थे। मिथुन के होटल में ग्राहकों को शराब परोसी जाती थी। इसी होटल में मनोज और गुड्डू ने भी शराब पी थी। इसके बाद गुड्डू की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई थी। मनोज को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस का कहना है कि मनोज और उसका भाई कन्हैया कई साल से अवैध शराब बनाने और बेचने का धंधा करता था। पुलिस का कहना है कि जहरीली शराब से मौत मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी में हत्या की धारा 302 जोड़ी गई है। इसके अलावा अन्य धाराएं भी अंकित हैं। 

chat bot
आपका साथी