मोतिहारी के वीआइपी इलाके से दिनदहाड़े 1.59 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

दो बदमाशों ने हथियार के बल पर 1. 59 लाख रुपए लूट लिए। पीडि़त शहर के गंडक कालोनी नंबर तीन निवासी अजय कुमार यूनाइटेड बैंक से उक्त राशि की निकासी की थी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 02:34 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 02:34 PM (IST)
मोतिहारी के वीआइपी इलाके से दिनदहाड़े 1.59 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मोतिहारी के वीआइपी इलाके से दिनदहाड़े 1.59 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। मोतिहारी के वीआइपी इलाके के रूप में प्रसिद्ध सर्किट हाउस के समीप से बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर 1. 59 लाख रुपए लूट लिए। पीडि़त शहर के गंडक कालोनी नंबर तीन निवासी अजय कुमार यूनाइटेड बैंक से उक्त राशि की निकासी की थी। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। डीएम आवास और समाहरणालय व एसपी कार्यालय के मुख्य द्वार से होते हुए फरार हो गया।

   खास बात यह कि जिस समय बदमाश बाइक से भाग रहे थे उसी समय जिलाधिकारी के नेतृत्व में कचहरी चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था। सूचना पर पहुंचे नगर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बैंक और घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि अजय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। वह करीब 11:15 बजे शहर के गोपालपुर स्थित यूनाइटेड बैंक से 1.59 लाख की निकासी कर गंडक कालोनी की ओर जा रहा था।

इसी दौरान बैंक से ही पीछे लगे बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जब वह सर्किट हाउस के समीप पहुंचा तो वहां बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और पिस्टल के बल पर मारपीट करते हुए उसके पास से रुपये छीन लिए। घटना की सूचना पर इलाके की नगर पार्षद के प्रतिनिधि सिकंदर चौरसिया भी वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। 

chat bot
आपका साथी