बाइक चोर गिरोह का शातिर गिरफ्तार, बताए कई के नाम

काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के शातिर को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 01:15 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 01:15 AM (IST)
बाइक चोर गिरोह का शातिर गिरफ्तार, बताए कई के नाम
बाइक चोर गिरोह का शातिर गिरफ्तार, बताए कई के नाम

मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के शातिर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पानी टंकी चौक इलाके के आकाश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि सूचना मिली कि कलमबाग चौक के पास चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री से जुड़े वाहन चोर गिरोह के बदमाश जुटे हैं। इसपर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही अन्य आरोपित भाग निकले, लेकिन विकास को दबोच लिया गया। उसने बाइक चोरी की बात स्वीकार करते हुए गिरोह से जुड़े कई आरोपितों के नाम व ठिकाने की जानकारी दी है। इसपर पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि एक मई को थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद बाइक चोरों की तलाश में पुलिस जुटी थी। इसी बीच सूचना पर आरोपित पकड़ा गया।

सूबेदार का पुत्र इमलीचट्टी से लापता, शिकायत

शिवहर के तरियानी छपरा निवासी सूबेदार मधुरेंद्र कुमार का पुत्र प्रीतम कुमार इमलीचट्टी बस स्टैंड के समीप से लापता हो गया है। मोबाइल बंद बता रहा है। घर नहीं पहुंचने से स्वजन चितित हैं। खोजबीन में कोई पता नहीं चलने पर पिता ने मंगलवार को नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि सेना में ऑफिसर भर्ती की परीक्षा देकर प्रीतम तीन मई को प्रयागराज से मुजफ्फरपुर आया। स्टेशन पर उतरने के बाद पिता से बातचीत में बताया कि इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंच गए हैं। शिवहर के लिए बस पकड़कर आ रहे हैं। इसके बाद से वह लापता है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकालकर इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी