वाहन एजेंसी के मालिक से रंगदारी मामले में नेपाल सीमा से एक गिरफ्तार

अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित एक वाहन एजेंसी के मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने नेपाल सीमा से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 01:39 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 01:39 AM (IST)
वाहन एजेंसी के मालिक से रंगदारी मामले में नेपाल सीमा से एक गिरफ्तार
वाहन एजेंसी के मालिक से रंगदारी मामले में नेपाल सीमा से एक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित एक वाहन एजेंसी के मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने नेपाल सीमा से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मोतिहारी छतौनी के आशीष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि रंगदारी मांगने को लेकर गत दिनों रवि कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनके भाई जदयू नेता बताए गए हैं। पुलिस का कहना है कि गाड़ी खरीदने के लिए आरोपित ने उक्त एजेंसी में एडवांस जमा किया था। बाद में उसने वाहन लेने से इन्कार कर दिया। इसके बाद एजेंसी संचालक द्वारा कटौती कर शेष राशि लौटा दी गई। इसको लेकर आशीष ने रवि को धमकी दी थी। पूछताछ में उसने पुलिस के समक्ष अपनी गलती स्वीकार की। बता दें कि चार जुलाई को रवि ने इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कहा था कि उन्हें वाट्सएप पर काल कर धमकी दी गई है। चेतावनी दी थी कि जीरोमाइल में एजेंसी चलाना है तो रंगदारी देना होगा। नहीं तो गोली मारकर छलनी कर देंगे। अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील रजक ने बताया कि जांच के दौरान मोबाइल कॉल डिटेल्स व टावर लोकेशन के आधार पर आरोपित को नेपाल सीमा से पकड़ा गया। उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है। इसके पूर्व भी अहियापुर इलाके के गल्ला कारोबारी से जून महीने में वाट्सएप पर आडियो रिकार्डिग भेजकर रंगदारी मांगी गई थी। उसमें अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ------

chat bot
आपका साथी