मुजफ्फरपुर में एक अप्रैल को सबसे कम तो 15 को सबसे ज्यादा मिले कोरोना मरीज, देखें कैसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ

Muzaffarpur 15 दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज लोगों को अलर्ट रहने की सलाह सरकारी स्तर पर एसकेएमसीएच गंभीर मरीजों के लिए सुरक्षित है तो सरकार की ओर से संचालित सदातपुर स्थित ग्लोकल अस्पताल में अभी मरीज भर्ती नहीं हैं।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:49 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में एक अप्रैल को सबसे कम तो 15 को सबसे ज्यादा मिले कोरोना मरीज, देखें कैसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ
कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए शारीर‍िक दूरी का पालन जरूरी है।

मुजफ्फरपुर, जासं । कोरोना मरीजों की संख्या पिछले 15 दिनों से लगातार बढ़ रही है। अब हालत यह है कि निजी अस्पताल में उनको भर्ती करने की जगह नहीं है। सरकारी स्तर पर एसकेएमसीएच गंभीर मरीजों के लिए सुरक्षित है तो सरकार की ओर से संचालित सदातपुर स्थित ग्लोकल अस्पताल में अभी मरीज भर्ती नहीं हंै। सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने बताया कि सरकारी अस्पताल में पर्याप्त जगह है। मरीजों के इलाज व दवा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ.बीएस झा ने बताया कि अस्पताल में 200 बेड रिजर्व रखे गए हैं। अभी नियमित 25-27 मरीज आ रहे हैं। सबका इलाज हो रहा है। समय पर दवा, देखरेख के साथ-साथ भोजन भी मिल रहा है। 

विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह  मास्क का नियमित उपयोग करें।  अगर आप बीमार होकर होम आइसोलेशन पर हैं तो ऑक्सोमीटर से अपने शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा जांचते रहें।  अपनी दिनचर्या में व्यायाम व  पौष्टिक आहार को शामिल करें। सुबह-शाम गर्म पानी का सेवन करते रहें।  आपको कोई भी गंभीर बीमारी पहले से है तो उसकी दवा का सेवन करते रहें।  बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। घर पर रहे सुरक्षित रहें। 

इस तरह रही मरीजों की रफ्तार 

तिथि------मरीज

1 अप्रैल----16

2 अप्रैल---31

3 अप्रैल---31

4 अप्रैल----21

5 अप्रैल---83

6 अप्रैल---69

7 अप्रैल---92

8 अप्रैल---140

9 अप्रैल----137

10 अप्रैल----167

11 अप्रैल----232

12 अप्रैल---275

13 अप्रैल---223 

14 अप्रैल----340

15 अप्रैल-----365 

मड़वन में प्रखंड कर्मी समेत 21 पॉजिटिव

प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक कार्यपालक सहायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से प्रखंड कॢमयों में हड़कंप मच गया। बीडीओ सुनीता कुमारी ने उक्त कमरे को तत्काल सील करा दिया। बीडीओ ने बताया कि शनिवार को पूरे प्रखंड परिसर व कार्यालय को सैनिेटाइज कराया जाएगा। संपर्क में आने वाले सभी कॢमयों की सूची तैयार कर ली गई है जिनकी कोरोना जांच कराई जाएगी। उधर, शुक्रवार को मड़वन पीएचसी में हुई कोविड जांच में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बीते पांच दिनों में मड़वन में 66 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसमें आधे लोग अन्य प्रखंड के हैं। 12 अप्रैल को 12, 13 को 06, 14 को 12, 15 को 16 एवं 16 अप्रैल को सबसे अधिक 21 लोग पॉजिटिव पाए गए। चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव मिश्रा व बीसीएम टप्पू गुप्ता ने बताया कि सभी को आवश्यक दवाएं देकर क्वारंटाइन कर दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी