शिवहर में वृद्ध की पीट पीटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जिले की तरियानी छपरा थाने के रुपौली की घटना। भूमि विवाद में वृद्ध की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। पुल‍िस ने शिवहर शहर के जीरोमाइल चौक पर छापेमारी कर हत्यारोपी रघुनंदन सहनी को गिरफ्तार कर लिया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 03:37 PM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 03:37 PM (IST)
शिवहर में वृद्ध की पीट पीटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवहर में वृद्ध की पीट पीटकर हत्या (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

शिवहर, जेएनएन। जिले की तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के रुपौली गांव में भूमि विवाद में वृद्ध की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव के ही भोला राय (62) के रूप में की गई है। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तरियानी छपरा थाना पुलिस ने मामले की जांच की। वहीं पूछताछ के बाद कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया। वहीं हत्यारोपी की तलाश में छापेमारी की। इस दौरान शिवहर शहर के जीरोमाइल चौक पर छापेमारी कर हत्यारोपी रघुनंदन सहनी को गिरफ्तार कर लिया।

 घटना की बाबत थाने में दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तार रघुनंदन सहनी समेत तीन को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने बताया कि मामले की जांच जारी है। बताया गया है कि भोला राय का ग्रामीण रघुनंदन सहनी से वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था। इस क्रम में मंगलवार की सुबह दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान रघुनंदन सहनी ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी।

 लाठी से सिर पर प्रहार होने से भोला राय बेहोश हो कर गिर पड़े। स्वजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत करार दिया। घटना के बाद गांव में तनाव स्थिति है। यही वजह है कि गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

 यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरपुर के Income Tax देने वाले तीन हजार 'किसानों' ने पीएम किसान सम्‍मान निधि से ली दो करोड़ 67 लाख

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर के स्‍वघोष‍ित बेटे को बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी ल‍ियाेनी ने द‍िया इस खास अंदाज में जवाब

 
chat bot
आपका साथी