Coronavirus Muzaffarpur Update: SKMCH का पुराना एईएस वार्ड बनेगा कोरोना वार्ड, निगरानी के लिए लगेगा CCTV कैमरा

SKMCH में बनाया जाएगा कोरोना वार्ड। निगरानी के लिए लगेगा सीसीटीवी कैमरा बाहर से इलाज देख सकेंगे स्वजन। पांच भागों में बांटकर किया जाएगा पुराने एईएस वार्ड को विकसित।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:31 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:31 PM (IST)
Coronavirus Muzaffarpur Update: SKMCH का पुराना एईएस वार्ड बनेगा कोरोना वार्ड, निगरानी के लिए लगेगा CCTV कैमरा
Coronavirus Muzaffarpur Update: SKMCH का पुराना एईएस वार्ड बनेगा कोरोना वार्ड, निगरानी के लिए लगेगा CCTV कैमरा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए हर स्तर पर कवायद चल रही है। एसकेएमसीएच में पहले से एक सौ बेड हैं। इसके साथ अब पुराने एईएस वार्ड को 50 बेड वाले कोरोना वार्ड बनाया जाएगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। 

इसके साथ ही अभी जो कोरोना वार्ड है वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। वार्ड के अंदर भर्ती मरीज के इलाज से संबंधित जानकारी अब बाहर बैठे उनके स्वजन देख सकेंगे। 

पांच हिस्सों में बंटा वार्ड

जानकारी के अनुसार पुराने वार्ड को पांच हिस्सों में बांटा गया है। चार भाग में कोरोना के सामान्य मरीजों का इलाज होगा, जबकि एक भाग में 10 गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस वार्ड में आइसीयू और वेंटिलेटर समेत इलाज की सभी आधुनिक  सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही अब कोरोरा वार्ड सौ से बढ़ाकर 150 बेड का हो जाएगा। 

 एसकेएमसीएच प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने बताया कि पुराने एईएस वार्ड में अब बच्चों का इलाज नहीं हो रहा है। एईएस पीडि़त बच्चों का इलाज नये पीकू वार्ड में हो रहा है। इसलिए यह तय हुआ है कि इसी वार्ड को कोरोना पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित कर दिया जाए। 

chat bot
आपका साथी