अभिलेखागार की जांच को पहुंचे अधिकारी

आपूर्तिकर्ता की लापरवाही से अभिलेखागार का उद्घाटन टला से संबंधित खबर प्रकाशित होने पर प्रशासन की नींद टूटी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:49 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:49 AM (IST)
अभिलेखागार की जांच को पहुंचे अधिकारी
अभिलेखागार की जांच को पहुंचे अधिकारी

मुजफ्फरपुर : आपूर्तिकर्ता की लापरवाही से अभिलेखागार का उद्घाटन टला से संबंधित खबर प्रकाशित होने पर प्रशासन की नींद टूटी। बुधवार को एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार, सहायक सूचना व विज्ञान पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं जिला भविष्य निधि सह जिला लेखा पदाधिकारी सत्यनारायण पासवान अभिलेखागार की जांच को मुशहरी पहुंचे। अधिकारियों ने सीओ सुधाशु शेखर, प्रधान सहायक आलोक कुमार, नाजिर ललित कुमार एवं अभिलेखागार में प्रतिनियुक्त लिपिक दिलीप कुमार से पूछताछ की। आपूर्तिकर्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री को देखा। हालांकि, इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की। अधिकारियों के हावभाव से स्पष्ट दिखा कि वे सामग्री की गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं थे। कई कíमयों को दबी जवान से यह कहते सुना गया कि गलत सामग्री दे दी गई है। इस मामले में सीओ ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। एसडीओ पूर्वी ने कहा कि जाच प्रतिवेदन डीएम को सुपुर्द किया जाएगा। बता दें कि इसकी जाच के लिए डीएम ने कमेटी गठित की थी जिसमें ये अधिकारी शामिल किए गए थे। इन अधिकारियों को निविदा के अनुरूप सामग्री की आपूíत की गई या नहीं, सामग्री की गुणवत्ता सही है या नहीं, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। टीम गठन के बाद इसकी जाच नहीं की सकी थी जिससे आपूर्तिकर्ता ने लापरवाही बरती और उद्घाटन टल गया।

प्रशिक्षणार्थियों का क्षेत्र भ्रमण

औराई प्रखंड अंतर्गत सरहंचिया चौक स्थित गुलाब सेवाश्रम परिसर में नाबार्ड द्वारा चलाए जा रहे रेडीमेड गारमेंट्स सिलाई- कटाई के प्रशिक्षणार्थियों को संस्था के सचिव डा. शकर रमन ने क्षेत्र भ्रमण कराया। नाबार्ड जिला विकास कार्यालय, जिला उद्योग केंद्र, एलडीएम कार्यालय, आरसेट्टी ट्रेनिंग सेंटर, आरक्षी उपाधीक्षक कार्यालय एवं सूतापट्टी का भ्रमण कराया गया। मौके पर ट्रेनर समरेंद्र कुमार, अनीता भारती, डा. साधना कुमारी, विवेक कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी