अधिकारियों ने किया फसल कटनी का निरीक्षण

गायघाट प्रखंड क्षेत्र के बेरुआ में बिहार राज्य फसल योजना के तहत गेहूं कटनी प्रयोग का निरीक्षण अधिकारियों ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 01:39 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 01:39 AM (IST)
अधिकारियों ने किया फसल कटनी का निरीक्षण
अधिकारियों ने किया फसल कटनी का निरीक्षण

मुजफ्फरपुर : गायघाट प्रखंड क्षेत्र के बेरुआ में बिहार राज्य फसल योजना के तहत गेहूं कटनी प्रयोग का निरीक्षण अधिकारियों ने किया। इस दौरान गेहूं की फसल लगी खेत के 10/5 मीटर मापी कर एसडीओ कुंदन कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ हंसिया से गेहूं की कटनी कर शुभारंभ किया। निरीक्षण के दौरान मापी गई गेहूं की थ्रेसिंग के बाद 23 किलो 5 सौ 60 ग्राम उपज का आकलन किया गया। बताया कि इस वर्ष गेहूं का अच्छा उत्पादन होने से किसान प्रसन्न हैं। हालाकि मौजूद किसानों ने उम्मीद से कम उत्पादन होने की बात कही। फसल कटनी प्रयोगकर्ता कृषि सलाहकार सुनील कुमार और पर्यवेक्षक प्रखंड साख्यिकी पदाधिकारी शिवानंद भारती थे। मौके पर जिला साख्यिकी पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सीओ राघवेंद्र कुमार राघवन, सहायक साख्यिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, मुखिया पति सत्येंद्र नारायण उर्फ खदेरन सिंह, कृषि समन्वयक विकास कुमार गुप्ता, अजय राम सुमन, विपिन कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, ब्रज किशोर सिंह, दीपक कुमार, विनोद कुमार, राजेश कुमार, ओम प्रकाश, कंचन कुमार आदि उपस्थित थे।

अग्नि सुरक्षा को किया जागरूक

मनियारी के माधोपुर की दलित व महादलित बस्ती में जिज्ञासा क्लब की सचिव रेखा रानी व सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से अग्नि सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही कोरोना, चमकी बुखार से बचाव की भी जानकारी दी। वहीं, रतनौली मुखिया सुनैना देवी ने पंचायत के वार्ड नंबर पाच के अग्निपीड़ितों को सांत्वना देते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। खाना बनाने के बाद आग को पूरी तरह बुझाने व माचिस से बच्चे को दूर रखने की सलाह दी। वहीं, एक बाल्टी पानी चूल्हे के पास लेकर ही खाना बनाने को कहा है।

chat bot
आपका साथी