पूर्वी चंपारण के कोविड केयर सेंटर में बढ़ेगी बेडों की संख्या, जिले में 1194 एक्टिव केस

पूर्वी चंपारण में 75 नए संक्रमितों के साथ एक्टिव केस हुए 1194 वैक्सीनेशन पर जोर 74 सेशन साइट पर हुआ टीकाकरण कोरोना मरीजों के इलाज को ले चिकित्सकों को दिया प्रशिक्षण 278 रेलयात्रियों की जांच में 11 मिले कोरोना संक्रमित कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का करें पालन।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 02:40 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 02:40 PM (IST)
पूर्वी चंपारण के कोविड केयर सेंटर में बढ़ेगी बेडों की संख्या, जिले में 1194 एक्टिव केस
बढ़़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्‍पतालाें में बढ़ेगी सुव‍िधा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पूर्वी चंपारण, जासं। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को हुई जांच में कुल 175 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि जांच के लिए कुल 4137 सैंपल लिए गए। इधर, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1194 हो गई है। सदर अस्पताल परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर में कुल 54 मरीज भर्ती हैं। जबकि 1130 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 212 हो गई है। सदर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में फिलहाल बेड की संख्या सौ है जिसे 335 तक बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल यहां पर 109 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। इनके अलावा जिले के अरेराज, चकिया, पकड़ीदयाल एवं ढाका अनुमंडल में 50-50 बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर सक्रिय किया जा चुका है। यहां पर ऑक्सीजन के 30-30 सिलेंडर उपलब्ध हैं। हालांकि अनुमंडल मुख्यालयों में अभी भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है।

चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण

कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार के लिए जारी गाइड लाइंस के तहत सोमवार को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद ङ्क्षसह ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में सदर अस्पताल के चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। जबकि प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को वीसी के माध्यम से इलाज संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आरके वर्मा, डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, जिला लेखा प्रबंधक आशुतोष कुमार चौधरी, डीपीसी भारतभूषण समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

11 रेलयात्री मिले संक्रमित

रेलयात्रियों में कोरोना संक्रमण की जांच का सिलसिला जारी है। सोमवार को कुल 278 रेलयात्रियों की जांच हुई। इनमें 11 संक्रमित मिले। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर 178 यात्रियों की जांच में सात कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, चकिया स्टेशन पर 25 यात्रियों की जांच में तीन संक्रमित पाए गए। इधर, सुगौली में 15 की जांच हुई जिसमें एक यात्री संक्रमित मिला। वहीं, रक्सौल में 52 तथा मेहसी में 08 यात्रियों की जांच हुई। इन दोनों स्टेशनों पर कोई भी यात्री संक्रमित नहीं पाया गया।

74 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

जिले में सोमवार को भी टीकाकरण का क्रम जारी रहा। प्रथम सूचना मिलने तक 3518 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका था। इनमें 3011 फस्र्ट तथा 507 सेकेंड डोज शामिल है। सोमवार को ही जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सदर अस्पताल परिसर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था का जायजा लिया। जबकि डीडीसी कमलेश कुमार ङ्क्षसह ने सुगौली में वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया।

एएनएम छात्रावास को बंद करने की मांग

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सदर अस्पताल परिसर में संचालित एएनएम स्कूल के छात्रावास को बंद करने की मांग उठने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार इस मांग को लेकर स्कूल की छात्राएं मंगलवार को सिविल सर्जन से मिलकर उनसे छात्रावास को बंद करने का अनुरोध करेंगी। छात्राओं को कहना है कि छात्रावास में रहने वाली नौ स्टूडेंट अब तक संक्रमित हो चुकी हैं। संक्रमण का खतरा अब और अधिक बढ़ गया है।

नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति

मोतिहारी 35, सुगौली 19, ढाका 15, डंकन 14, मधुबन 13, बंजरिया 08, छौड़ादानों 08, बनकटवा 07, चिरैया 06, एसआरपी रक्सौल 05, पकड़ीदयाल 05, पीपराकोठी 05, हरसिद्धि 04, केसरिया 04, पताही 04, अरेराज 03, चकिया 03, आदापुर 02, संग्रामपुर 02, रामगढ़वा 02, रक्सौल 02, कोटवा 02, तुरकौलिया 02, मेहसी 02, तेतरिया 01, घोड़ासहन 01, पहाड़पुर 01

chat bot
आपका साथी