Bihar B.Ed CET 2021: बीएड में नामांकन के लिए अब 25 मई तक कर सकते आवेदन, जानिए कब होगी परीक्षा

Bihar BEd CET 2021 बीएड में नामांकन के लिए 25 मई तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन। विलंब शुल्क के साथ 28 मई तक भर सकते फार्म । सात मई तक 82 हजार आवेदकों ने किया आवेदन।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:51 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:40 PM (IST)
Bihar B.Ed CET 2021: बीएड में नामांकन के लिए अब 25 मई तक कर सकते आवेदन, जानिए कब होगी परीक्षा
बीएड में नामांकन के लिए अब 25 मई तक कर सकते आवेदन।

दरभंगा, जागरण संवाददाता। Bihar BEd CET 2021 : बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (सीइटी-बीएड-2021) का संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है। इस बाबत शुक्रवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बीएड राज्य नोडल केंद्र की ओर से कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सलाहकार समिति की ऑनलाइन बैठक  हुई। इसमें कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि, प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की तिथि, एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि में बदलाव किया गया। अब सूबे के  बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 25 मई तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। पहले सात मई तक ही तिथि निर्धारित थी। अब विलंब शुल्क के साथ 28 मई तक प्रवेश परीक्षा फार्म भरा जा जाएगा। 29 से 30 मई के बीच आवेदक ऑनलाइन फार्म को एडिट कर जानकारियां संशोधित कर सकते हैं। 11 जून को एडमिट कार्ड जारी होगा। 15 जून को बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी। दैनिक जागरण ने एक मई को बढ़ सकती बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि शीर्षक से खबर प्रकाशित कर जानकारी दी थी। 

सूबे के 11 शहरों में होगी परीक्षा 

इस बार सूबे के 11 शहरों में परीक्षा होगी। इसके लिए पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, आरा, छपरा, दरभंगा, मधेपुरा, मुंगेर, एवं पूर्णिया के साथ हाजीपुर शहर का चयन किया गया है। पिछले साल दस शहरों में परीक्षा केंद्र थे। इस बार सर्वाधिक आवेदकों ने पटना शहर को परीक्षा केंद्र के पहले विकल्प के रूप में चुना है।

7 मई तक मिले 83 हजार आवेदन : 

बिहार के 332 बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए विभिन्न जिलों से अब तक 82649 आवेदन मिले हैं। 77757 आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन पेमेंट जमा किया है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सात मई तक दो वर्षीय बीएड रेगुलर मोड से 77649 और दो वर्षीय शिक्षा शास्त्री मोड से 108 आवेदन मिले हैं। 

सभी प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

शैक्षिक सत्र 2021-23 में बीएड में नामांकन के लिए ललित नारायण मिथिला विवि को राज्य नोडल केंद्र बनाया गया है। विवि प्रशासन लगातार दूसरी बार बीएड परीक्षा की तैयारी में जुटा है। पहली बार इस वर्ष बीएड में नामांकन के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। काउंसिलिंग के लिए भी छात्रों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उन्हें अंतिम रूप से नामांकन के लिए ही कॉलेज में जाने की जरूरत होगी। इस बार भी सूबे के 332 बीएड कॉलेजों के लिए आवेदन लिए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी