Valmiki Tiger Reserve: अब दिल्ली में होगी VTR व नेपाल के वन अधिकारियों की बैठक, नीति निर्धारण में मिलेगी मदद

Valmiki Tiger Reserve एनटीसीए की टीम के निर्देश के बाद वीटीआर प्रशासन तैयारी में जुटा। बैठक से वीटीआर के नीति निर्धारण में मिलेगी मदद।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:40 PM (IST)
Valmiki Tiger Reserve: अब दिल्ली में होगी VTR व नेपाल के वन अधिकारियों की बैठक, नीति निर्धारण में मिलेगी मदद
Valmiki Tiger Reserve: अब दिल्ली में होगी VTR व नेपाल के वन अधिकारियों की बैठक, नीति निर्धारण में मिलेगी मदद

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। अब नेपाल के चितवन नेशनल पार्क एवं वीटीआर (वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) के अधिकारियों की नियमित बैठक होगी। साथ ही इनके अधिकारियों की बैठक नई दिल्ली में एनटीसीए (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकार) के स्तर पर भी होगी। इसमें वीटीआर के विकास व ईको पर्यटन सहित दोनों देशों के वन्य प्राणियों के आवागमन, उनकी सुरक्षा एवं रेस्क्यू के बारे में विस्तृत चर्चा होगी। 

साथ ही वीटीआर की सुरक्षा में लगे एसएसबी के अधिकारियों के साथ भी एनटीसीए की बैठक अब नई दिल्ली में होगी। ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि एसएसबी को नेपाल से आने या वीटीआर से नेपाल जाने वाले वन्य प्राणियों पर नजर रखनी पड़ती है। इससे एसएसबी को वन्य प्राणियों के नियंत्रण और रेस्क्यू की जानकारी हो सकेगी। वीटीआर व चितवन नेशनल पार्क की खुली सीमा होने से अक्सर वन्य प्राणी भटक जाते हैं। वन संपदा की तस्करी होती है। शिकारियों से खतरा भी रहता है। नियमित बैठक से इस पर रोक में मदद मिलेगी। 

वीटीआर के क्षेत्र निदेशक एचके राय ने बताया कि बीते 13 सितंबर को एनटीसीए की टीम वीटीआर आई थी। उसने चितवन नेशनल पार्क के अधिकारियों के साथ नियमित बैठक करने को कहा है। इसके अलावा अब बैठक नई दिल्ली में भी होगी। इसके लिए तिथि निर्धारित करने को कहा गया है। बैठक से वीटीआर के नीति निर्धारण में मदद मिलेगी। 

chat bot
आपका साथी