Indian Railways News : अब आरक्षित टिकट के लिए रेल कर्मियों को काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं, आइआरसीटीसी के वेबसाइट के माध्यम से आरक्षण करवा सकते

Indian Railways News रेल के अधिकारी और कर्मचारी कहीं से भी आइआरसीटीसी के वेबसाइट के माध्यम से ट्रेनों में आरक्षण करवा सकते हैं। इससे समय व कागज की बचत होगी। पास की किताबों को रखने की आवश्यकता भी खत्म हो जाएगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 01:18 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 01:18 PM (IST)
Indian Railways News : अब आरक्षित टिकट के लिए रेल कर्मियों को काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं, आइआरसीटीसी के वेबसाइट के माध्यम से आरक्षण करवा सकते
यह सुविधा कर्मचारी कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Indian Railways News : अब रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को आरक्षित टिकट लेने के लिए काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं रह गई है। रेल अधिकारी और कर्मचारी कहीं से भी आइआरसीटीसी के वेबसाइट के माध्यम से ट्रेनों में आरक्षण करवा सकते हैं। इससे समय व कागज की बचत होगी। पास की किताबों को रखने की आवश्यकता भी खत्म हो जाएगी। यह सुविधा कर्मचारी कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। 

सोनपुर मंडल ने ई पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू की

सोनपुर मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सोनपुर मंडल ने कार्यप्रणाली एवं कार्य कुशलता में गुणात्मक सुधार लाने के लिए डिजिटलीकरण कार्य शुरू किया है। इससे सोनपुर मंडल ने ई पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक सभी को ई पास दिया जा रहा है। इस पास से कहीं से भी आइआरसीटीसी के वेबसाइट पर ई टिकट कटवा सकते हैं। कर्मियों को काफी सहूलियत मिलेगी।  

chat bot
आपका साथी