पूर्वी चंपारण के कोविड केयर सेंटर में अब मात्र 55 मरीज करा रहे इलाज

3941 सैंपल की जांच में मिले 10 नए संक्रमित 31 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर हुई 243 एक कोरोना मरीज की मौत टीकाकरण अभियान हुआ तेज अब तक पांच लाख से अधिक लोगों ने ली वैक्सीन

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 04:30 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 04:30 PM (IST)
पूर्वी चंपारण के कोविड केयर सेंटर में अब मात्र 55 मरीज करा रहे इलाज
कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए गाइडलाइन का पालन जरूरी है।

पूर्वी चंपारण, जासं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीमी पडऩे लगी है। प्रतिदिन जांच में मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या निरंतर कम होती जा रही है। वहीं, अपेक्षाकृत अधिक संख्या में कोरोना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। इसके कारण एक्टिव केस में लगातार कमी हो रही है। यह जिले के लिए राहत की बात है। इस बीच रविवार को 3941 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 10 पॉजिटिव केस मिले। दूसरी ओर 31 संक्रमितों ने पिछले 24 घंटे के दौरान बीमारी को मात दे दी है। जबकि कोरोना के कारण एक मरीज की मौत भी हुई है।

अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 243 पर आ गई है। इधर, जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की संख्या भी काफी कम हो गई है। सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड समेत अन्य अस्पतालों के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की कुल संख्या अब मात्र 55 रह गई है। वहीं, होम आइसोलेशन वाले संक्रमित मरीजों की संख्या अब घटकर 170 पर आ गई है। जहां तक कोरोना से मौत की बात है तो इस जिले में अब तक 311 लोगों की कोरोना ने जान ले ली है। इनमें 34 मरीजों की मौत वर्ष 2020 में कोरोना के फस्र्ट वेव के दौरान हुई थी। जबकि 2021 में कोरोना के सेकेंड वेव में अब तक 277 लोगों की जान जा चुकी है।

स्पष्ट है कि दूसरी लहर बेहद मारक सिद्ध हुई है। रही बात सावधानी की तो संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के साथ ही लोग एक बार फिर लापरवाह दिखने लगे हैं। लोगों के चेहरे से मास्क अब तेजी से उतरने लगा है। बाजार में लोग यह भूल जा रहे हैं कि अभी खतरा टला नहीं है। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो शायद तीसरी लहर से भी सामना हो जाए। इधर, कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को गति देने की कोशिश की जा रही है। अब तक जिले में 501912 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इनमें फस्र्ट डोज लेने वालों की संख्या 440119 है। जबकि 61793 लाभुकों ने सेकेंड डोज ले ली है।

chat bot
आपका साथी