अब प्रखंडों में भी खुलेंगे कृषक सेवा केंद्र, कृषि उत्पादों के साथ इन सामग्री की होगी बिक्री Muzaffarpur News

अभी छह केंद्रों से किसानों को बेची जाती है जैव उर्वरक कीट व खरपतवार नाशक दवाएं। उपभोक्ता खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर बेचने के लिए उपयुक्त स्थान व गोदाम की तलाश।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 01:16 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 09:59 AM (IST)
अब प्रखंडों में भी खुलेंगे कृषक सेवा केंद्र, कृषि उत्पादों के साथ इन सामग्री की होगी बिक्री Muzaffarpur News
अब प्रखंडों में भी खुलेंगे कृषक सेवा केंद्र, कृषि उत्पादों के साथ इन सामग्री की होगी बिक्री Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर,जेएनएन। किसानों के लिए खुशखबरी है। बिस्कोमान जिले के सभी प्रखंडों में कृषक सेवा केंद्र खोलने जा रही है। इस संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। उपयुक्त स्थान व गोदाम की तलाश चल रही है। अभी जिले में छह कृषक सेवा केंद्र चालू हैं जिनमें खेती संबंधी उपादान के अलावा उपभोक्ता सामग्री की बिक्री होती है।

इन जगहों पर खुले हैं केंद्र

अभी अहियापुर बाजार समिति, नारायणपुर अनंत, बोचहां, मीनापुर, कांटी और मोतीपुर में सेवा केंद्र सक्रिय है। यहां इफको के उत्पादित खाद, जैव खाद, कीट एवं खरपतवार नाशक दवाएं बेची जाती हैं। खाद्य सामग्री में भी कच्ची घानी का तेल व चावल उचित मूल्य पर उपलब्ध है।

ये है आगे की तैयारी  

कृषक सेवा केंद्रों पर अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुओं की भी बिक्री होगी। इसकी तैयारी चल रही है। इसके अलावा औराई, गायघाट, कटरा, सकरा, बंदरा, मुरौल, मड़वन, सरैया, पारू, साहेबगंज आदि में भी उपयुक्त स्थान और गोदामों की तलाश की जा रही है। ताकि, वहां सेवा केंद्रों की शुरुआत की जा सके। बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह की मंशा किसानों को अधिक से अधिक सेवा प्रदान कराने की है। इसके लिए इसी साल तक जगह तलाशने के निर्देश दिए हैं।

दुर्घटना बीमा का भी मिलेगा लाभ  

बिस्कोमान का इफको से समझौता हुआ है। इसके तहत किसानों को इफको के उर्वरक की खरीद पर दुर्घटना बीमा का भी लाभ मिलेगा।

कालाबाजारी से मिलेगी मुक्ति  

बिस्कोमान के परामर्शी सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि रबी फसल के लिए खाद की किल्लत रहती है। इस बार ऐसा न हो। इसके लिए बिस्कोमान संकल्पित है। खाद का भंडारण किया जा रहा है। इफको व आइपीएल दोनों वेरायटी के खाद की व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी