B.Ed Joint Entrance Examination: अब जुलाई में होगा बीएड के प्रवेश परीक्षा का आयोजन, चल रही तैयारी

B.Ed Joint Entrance Examination LNMU की आेर से आयोजित बीएड की परीक्षा अब जुलाई में होगी। पहले इसकी तिथि 14 जून को थी। मिथिला विवि में इसकी तैयारी चल रही है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 10:22 PM (IST)
B.Ed Joint Entrance Examination: अब जुलाई में होगा बीएड के प्रवेश परीक्षा का आयोजन, चल रही तैयारी
B.Ed Joint Entrance Examination: अब जुलाई में होगा बीएड के प्रवेश परीक्षा का आयोजन, चल रही तैयारी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। ललित नारायण मिथिला की ओर से इस बार आयोजित होने वाला बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा अब 14 जून को नहीं हो पाएगी। परीक्षा का आयोजन अब जुलाई के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है। मिथिला विवि की ओर से परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है।

मिथिला विवि के कुलसचिव और बीएड परीक्षा के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ.अजीत कुमार ने बताया कि उम्मीद जताई जा रही है शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर परीक्षा का आयोजन दोनों पालियाें में हो सकता है। वहीं केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है। विवि की ओर से पोर्टल तैयार करने का काम चल रहा है। इसबार विद्यार्थियों को कॉलेज चुनने के लिए भागदाैड़ नहीं करना होगा। विद्यार्थी परीक्षा पास करने के बाद ऑनलाइन कॉलेज का विकल्प चुन सकते हैं।

चार वर्षीय बीएड कोर्स के लिए आवेदन जून में

चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन को लेकर राज्य स्तरीय संयुक्त परीक्षा के लिए जून से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को ही इस परीक्षा के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। नए सत्र 2020-24 में एडमिशन के लिए नोडल विवि की ओर से तैयारी शुरू कर दी है। विवि की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इंटीग्रेटड कोर्स में दाखिले के लिए जून के प्रथम सप्ताह में ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो जाएगी। इसक बाद एक महीने का समय मिलेगा। अगस्त के प्रथम सप्ताह में प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। चार के इस कोर्स के लिए बीआरए बिहार विवि के चार बीएड कॉलेजों में पढ़ाई शुरू करने की अनुमति मिली है। इंटर के बाद छात्र-छात्राएं इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी