Indian Railways News: अब मुजफ्फरपुर के बदले बरौनी से चलेगी अवध एक्सप्रेस, जानें नए टाइम टेबल

अब मुजफ्फरपुर के बदले बरौनी से नए टाइम टेबल के अनुसार बांद्रा के लिए 19040 अवध एक्सप्रेस चलेगी। बरौनी से सुबह 8.40 बजे चलेगी और जंक्शन पर सुबह 10.50 बजे आएगी।

By Edited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 01:55 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 07:33 AM (IST)
Indian Railways News: अब मुजफ्फरपुर के बदले बरौनी से चलेगी अवध एक्सप्रेस, जानें नए टाइम टेबल
Indian Railways News: अब मुजफ्फरपुर के बदले बरौनी से चलेगी अवध एक्सप्रेस, जानें नए टाइम टेबल

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। अब मुजफ्फरपुर के बदले बरौनी से नए टाइम टेबल के अनुसार बांद्रा के लिए 19040 अवध एक्सप्रेस चलेगी। बरौनी से सुबह 8.40 बजे चलेगी और जंक्शन पर सुबह 10.50 बजे आएगी। पांच मिनट ठहराव के बाद यहां से सुबह 10.55 बजे खुल जाएगी। हालांकि इस ट्रेन के बरौनी से चलने की तिथि की अभी घोषणा नहीं की गई है। नई व्यवस्था के तहत मुजफ्फरपुर से इस ट्रेन को छीनकर बरौनी को सौंप दिया गया है। जंक्शन पर इस ट्रेन से होने वाली आय पर भी असर पड़ेगा।

पूमरे ने लिया बरौनी से चलाने का निर्णय

 जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन रविवार, मंगलवार व गुरुवार को सुबह 6 बजे चलती है। वापस आने के बाद ट्रेन की साफ-सफाई के लिए रैक बरौनी जाती थी। इसके बाद बरौनी से सभी कोच बंद होकर मुजफ्फरपुर आती थी। रेलवे के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे ने इस ट्रेन को बरौनी से चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि सीपीटीएम कार्यालय से सूचना जारी की गई। सभी स्टेशनों पर सूचना भेजी गई है। वर्तमान में बांद्रा के लिए अवध एक्सप्रेस के नाम पर यात्रियों के लिए 09040 स्पेशल ट्रेन चल रही है। स्पेशल ट्रेन हटाई जाएगी। अब नए टाइम टेबल में 19040 अवध एक्सप्रेस चलेगी। बरौनी से इस ट्रेन के चलने की तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

तुर्की स्टेशन पर सेवानिवृत कर्मचारी को किया सम्मानित

तुर्की स्टेशन पर कर्मियों ने गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कर्मियों ने सेवानिवृत ट्रैफिक पोर्टर अर्जुन कुमार को शॉल, कपड़ा व बैग देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक यशवंत कुमार ने की। इस अवसर पर पूर्व स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार, स्टेशन मास्टर योगेन्द्र प्रसाद, बबलू कुमार व उप मुखिया नवीन कुमार ने विचार व्यक्त की।

chat bot
आपका साथी