बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर पांच सौ को भेजा नोटिस

कल्याणी विद्युत सब डिवीजन में बिजली बिल जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। विभाग की ओर से उन्हें नोटिस भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 02:06 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 02:06 AM (IST)
बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर पांच सौ को भेजा नोटिस
बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर पांच सौ को भेजा नोटिस

मुजफ्फरपुर। कल्याणी विद्युत सब डिवीजन में बिजली बिल जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। विभाग की ओर से उन्हें नोटिस भेजा गया है। उस सेक्शन में करीब 30 हजार उपभोक्ताओं के पास बिजली कनेक्शन है। इनमें 1400 उपभोक्ताओं पर 10 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का बिजली बिल बकाया है। विद्युत एसडीओ विवेक कुमार ने बताया कि फिलहाल 500 बकायेदारों को नोटिस भेजा गया है। बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर उनका कनेक्शन काटा जाएगा। हालांकि, कुछ उपभोक्ताओं ने नोटिस नहीं मिलने की बात कही है।

बेला में कई घंटे गुल रही बिजली

बेला श्यामनंदन सहाय रोड में एक ट्रांसफॉर्मर शुक्रवार को बदला गया। इससे दोपहर 12:30 से रात आठ बजे तक आपूर्ति बाधित रही। इसकी पूर्व में सूचना नहीं दिए जाने से लोग परेशान रहे।

इन इलाकों की आज बंद रहेगी बिजली : नयाटोला एरिया में केबल वर्क को लेकर सहाय कैंपस, श्यामनंदन रोड, गुलजार चौधरी, मिश्रा टोला, यूनिवर्सिटी क्वार्टर, कलमबाग रोड में शनिवार सुबह दस से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। एमआइटी एरिया के बैरिया चाणक्यपुरी मोहल्ले में सुबह दस से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। भगवानपुर फीडर में एबी केबल लगाने के लिए सुबह साढ़े आठ से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। इससे यादव नगर गेट, सहजानंद, किशोर राय का ट्रांसफॉर्मर एक और दो, भवानी नगर, श्रमजीवी नगर, प्रभात तारा, भोला राय ट्रांसफॉर्मर, पताही रूप, पताही हरि, फैक्ट्री रोड और लक्ष्मी नगर एरिया प्रभावित रहेगा। वहीं दामोदरपुर फीडर की बिजली सुबह दस से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। सिकंदरपुर पावर स्टेशन एरिया के कर्बला, कोर्ट कैंपस, मजिस्ट्रेट कॉलोनी और स्टेशन रोड की बिजली सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी