20 रुपये में बेचा जा रहा नाम निर्देशन प्रपत्र

मोतीपुर प्रखंड परिसर में राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 02:30 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 02:30 AM (IST)
20 रुपये में बेचा जा रहा नाम निर्देशन प्रपत्र
20 रुपये में बेचा जा रहा नाम निर्देशन प्रपत्र

मुजफ्फरपुर : मोतीपुर प्रखंड परिसर में राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं। अभ्यथियों से नाजिर रसीद का फोटो कापी लेकर नाम निर्देशन पत्र प्रपत्र 6 बीस-बीस रुपये में बेचा जा रहा है। इसके लिए प्रखंड परिसर में काउंटर भी लगाए गए हैं जहां कर्मचारी तैनात हैं। बता दें कि नाजिर रसीद के साथ अभ्यर्थी को नामाकन पत्र उपलब्ध कराना है। नामाकन पत्र तो अभ्यर्थी को उपलब्ध हो रहा है, लेकिन नाम निर्देशन पत्र नहीं दिया जा रहा है। प्रखंड परिसर में ही अलग से काउंटर लगाकर नाम निर्देशन पत्र पैसे लेकर अभ्यर्थी को मुहैया कराया जा रहा है। काउंटर पर बकायदा प्रतिनियुक्त कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को कुछ देर के लिए वसूली का खेल बंद हो गया। बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि काउंटर लगाकर उक्त फार्म बिक्री होने की बात गलत है। फाटो स्टेट वाले को यह फार्म बेचने को कहा गया है।

चुनाव प्रेक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा

मुशहरी प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की जायजा लेने 11 बजे चुनाव प्रेक्षक अतुल कुमार वर्मा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। आरओ से तैयारियों व मतदान केंद्रों की जानकारी ली। इस बीच, प्रत्याशियों ने नामाकन के बाद अपलोडिंग में हुई गड़बड़ी के संबंध में शिकायत की तथा इसमें अपने स्तर से हस्तक्षेप कर कार्य को पूर्ण कराने का अनुरोध किया। चुनाव प्रेक्षक ने उनसे कहा कि इस मामले में वे अपने स्तर से कोई मदद नहीं कर सकते। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार वे आयोग को प्रतिवेदन दे सकते हैं। राजेन्द्र राम तरौरा गोपालपुर, तुली देवी के कागजात कीअपलोडिंग में निर्वाचन क्षेत्र ही गायब था। अनिता देवी वार्ड सदस्य प्रत्याशी रोहुआ, पवन कुमार महतो शेखपुर, शालिनी पंच प्रत्याशी, संजीव कुमार छपड़ा मेघ पंच प्रत्याशी, सुजीत कुमार खबड़ा वार्ड सदस्य प्रत्याशी का कागजात अपलोड हुआ ही नहीं था। काफी मशक्कत के बाद अपलोड किया गया। शाम चार बजे के बाद फिर प्रेक्षक आए, काफी देर बैठे लेकिन देर शाम तक कितने लोगों का नामाकन वैध तथा कितने का अवैध हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिल सकी। जमालाबाद से पंचायत समिति का एक नामाकन रद होने की जानकारी मिली जिसमें कारण बताया गया कि विणा देवी ने पंचायत समिति की अनुसूचित जाति आरक्षित सीट पर एसटी का प्रमाण पत्र लगाकर आवेदन दिया था।

chat bot
आपका साथी