शोधपत्र की चोरी पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब सेटिग कर कोई शोधपत्र तैयार नहीं कर सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 01:09 AM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 01:09 AM (IST)
शोधपत्र की चोरी पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
शोधपत्र की चोरी पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब सेटिग कर कोई शोधपत्र तैयार नहीं कर सकेंगे। ऐसे कराने वालों की खैर नहीं। अगले महीने से शोधार्थियों के लिए प्लेजरिज्म लागू किया जाएगा। इसके तहत शोध पत्र की चोरी पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड की बैठक में नए नियम डेढ़ महीने के अंदर लागू करने का निर्णय लिया गया। रेगुलेशन 2018 के तहत नकल रोकने के लिए यूजीसी की ओर से मानक तय किया गया है। इसकी मंजूरी भी राजभवन से पहले ही मिल चुकी। परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा बोर्ड की बैठक में पीएचडी को लेकर अहम निर्णय लिया गया है। शोध की गुणवत्ता सुधारने के लिए यूजीसी ने रेगुलेशन 2018 में कई निर्देश दिए हैं। इसमें मुख्य प्लेजरिज्म भी है। शोध पत्र की जांच में तय सीमा से अधिक समानता पाये जाने पर अलग-अलग कार्रवाई निर्धारित की गई है।

पत्रकारिता विभाग के सीनियर छात्रों को दी गई विदाई

एलएस कालेज बीएमसी पत्रकारिता विभाग में सीनियर विद्यार्थियों की विदाई में समारोह का आयोजन किया गया। 2017-20 पार्ट थर्ड के सीनियर छात्र छात्राओं के विदाई के अवसर पर जूनियर विद्यार्थियों की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से शुरू हुई। इस दौरान सीनियर छात्र और अतिथियों के स्वागत में जूनियर छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। सीनियर छात्रों ने अपने तीन साल के अनुभव को साझा किया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। प्राचार्य डा. ओपी राय ने कहा कि पत्रकारिता के छात्र हमारी धरोहर हैं। ये समाज और देश की बौद्धिक संपदा है। पत्रकारिता के छात्रों ने विगत वर्षों में अपने पठन-पाठन और कार्यक्रमों के जरिए एलएस कालेज में शैक्षिक और सांस्कृतिक माहौल को बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की है। कालेज को ऐसा विश्वास है कि छात्र अपनी प्रतिभा और मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगे। एलएस कालेज के शिक्षक हमेशा उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे। समन्वयक प्रो. राजेश्वर कुमार ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सराहा। डा. ललित किशोर ने विभाग में छात्रों को सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान से लैस बताया। कहा कि सभी मीडिया के क्षेत्र में अपनी आदर्श पहचान बनाएंगे। मौके पर बीएमसी विभाग के सतीश कुमार, डा. मनोज कुमार, अमरेश कुमार राय एवं संजय पांडेय मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी