सेंट्रल बैंक लूट मामले में पांचवें दिन भी सुराग नहीं

अहियापुर थाना क्षेत्र के गरहां स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से 5.12 लाख रुपये लूट मामले में पांचवें दिन भी पुलिस की कार्रवाई शून्य पर टिकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 01:32 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 01:32 AM (IST)
सेंट्रल बैंक लूट मामले में पांचवें दिन भी सुराग नहीं
सेंट्रल बैंक लूट मामले में पांचवें दिन भी सुराग नहीं

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के गरहां स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से 5.12 लाख रुपये लूट मामले में पांचवें दिन भी पुलिस की कार्रवाई शून्य पर टिकी है। कोई ठोस नतीजे पर पुलिस नहीं पहुंची है। लुटेरों की गिरफ्तारी को गठित विशेष टीम की कार्रवाई से प्रतीत हो रहा कि पूरी तरह हवा में तीर मारी जा रही है। तभी तो कोई सुराग अबतक पुलिस को हाथ नहीं लगा है। इसके कारण पुलिस की बेचैनी बढ़ी हुई है। पुलिस अधिकारियों का सिर्फ इतना ही कहना है कि अभी कई जगहों पर कार्रवाई चल रही है। नतीजे मिलने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। दूसरी ओर कर्मियों से लूटे गए मोबाइल का लोकेशन व टावर डंपिंग सिस्टम से डिटेल्स खंगालने के बाद भी आगे का रास्ता पुलिस को नहीं दिख रहा है। इस मामले में करीब एक दर्जन संदिग्धों को विभिन्न इलाकों से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके लिए हाल ही में जेल से जमानत पर निकले हिस्ट्रीशीटरों की भी कुंडली खंगाली जा रही है, ताकि कोई सुराग पुलिस को हाथ लग सके। बताया गया कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम द्वारा सीतामढ़ी, दरभंगा, मोतिहारी, समस्तीपुर व वैशाली पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया गया है। लेकिन कोई क्लू नहीं मिल पाया है। पुलिस को आशंका है कि बिना स्थानीय लाइनर के वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सकता। इसलिए स्थानीय लाइनर की तलाश में भी पूर्वी क्षेत्र के हथौड़ी, कटरा व औराई इलाके में फिर रविवार की देर शाम तक छापेमारी की गई। क्योंकि लूट के बाद लुटेरों का लोकेशन इन इलाकों में ही मिला था। लेकिन अंतत : परिणाम नदारद है। बता दें कि बुधवार को हथियार से लैस लुटेरों ने गरहां सेंट्रल बैंक लूट लिया था।

chat bot
आपका साथी