Muzaffarpur : आभूषण कारोबारी हत्याकांड में मामला दर्ज कर सिमटी पुलिस की कार्रवाई, अब तक गिरफ्तारी नदारद

19 जून की रात सदर थाना क्षेत्र के मझौली धर्मदास स्थित दुकान बंद कर आभूषण कारोबारी रवि कुमार सोनी सादपुरा धनुका टोला स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में अतरदह में बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 03:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 03:45 PM (IST)
Muzaffarpur : आभूषण कारोबारी हत्याकांड में मामला दर्ज कर सिमटी पुलिस की कार्रवाई, अब तक गिरफ्तारी नदारद
आभूषण कारोबारी हत्याकांड में नहीं हुई कोई कार्रवाई। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। सदर थाना क्षेत्र के अतरदह इलाके में गत महीने हुए आभूषण कारोबारी हत्याकांड में करीब एक महीने बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इससे प्रतीत हो रहा कि मामला दर्ज कर पुलिस अपनी कार्रवाई समेट रखी है । तब तो थाने स्तर से लेेकर वरीय अधिकारियों की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। पूछे जाने पर पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की बात बताई जाती । मगर नतीजे जो दिख रहे। उससे यहीं लगता है कि पुलिस इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दी है । इसके कारण स्वजन दहशत में है। बता दें कि 19 जून की रात सदर थाना क्षेत्र के मझौली धर्मदास स्थित दुकान बंद कर आभूषण कारोबारी रवि कुमार सोनी सादपुरा धनुका टोला स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में अतरदह में बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि घटना के शुरुआती दिनों में सीसीटीवी फुटेज व खुफिया इनपुट पर कई जगहों पर छापेमारी की गई थी । मगर इतने दिनाें बाद कोई नतीजे सामने नहीं आने से पुलिस की परेशानी बढ़ी हुई है । संदेह के तहत पुलिस द्वारा शूटर की पहचान का दावा किया जा रहा था। इसमें कच्ची-पक्की इलाके के दो अपराधियों की इसमें संलिप्तता बताई जा रही थी। मगर ये दोनों घटना के बाद से फरार बताए जा रहे। हालांकि अब तक नकेल नहीं कसा जाने से कई तरह के सवाल उठने लगे है। पीड़ित स्वजनों की ओर से एक रिश्तेदार पर संदेह जताया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त रिश्तेदार को हिरासत में लिया गया था। उससे पूछताछ की गई। मगर काेई साक्ष्य नहीं सामने आने पर उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया था। इन सबके बीच अब तक हत्या की गुत्थी नहीं सुलझने से पुलिस के कार्रवाई पर कई तरह के सवाल उठने लगे है।

chat bot
आपका साथी