Muzaffarpur Coronavirus News Update: मुजफ्फरपुर में कोरोना से नौ लोगों की मौत, 167 नए संक्रमित मिले

Muzaffarpur Coronavirus News Update एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में तीन-तीन और प्रसाद मेडिका व आइटी मेमोरियल में एक-एक की मौत। 450 संक्रमित विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में हुए स्वस्थ। 4401 जिले में अब तक कोरोना के सक्रिय मामले ।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:06 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:06 AM (IST)
Muzaffarpur Coronavirus News Update: मुजफ्फरपुर में कोरोना से नौ लोगों की मौत, 167 नए संक्रमित मिले
मुजफ्फरपुर में कोरोना से नौ लोगों की मौत।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। Muzaffarpur Coronavirus News Update: जिले में रविवार को कोरोना से इलाज के दौरान नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3359 संदिग्धों के नमूनों की कोरोना जांच कराई गई। इसमें 167 पॉजिटिव पाए गए । जिला प्रशासन की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में रह रहे 450 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैैं। जिले में अब तक 4401 कोरोना के सक्रिय मामले हैैं। 325 संक्रमितों का सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में तीन - तीन और प्रसाद हॉस्पिटल, मेडिका इमरजेंसी, आइटी मेमोरियल अस्पताल में एक - एक मरीज ने दम तोड़ दिया। 

कोरोना काल में एपीएचसी बंद रहने से परेशानी

सकरा प्रखंड की बेरूआडीह पंचायत के वार्ड तीन व वार्ड चार में कोरोना मरीजों की संख्या दो दर्जन से भी अधिक है। वे लोग होम क्वारंटाइन में हैं, लेकिन उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही। दक्षिण पश्चिम छोर पर गौड़ीहार खालिकनगर पंचायत में अस्पताल है जिसमें चिकित्सक, नर्स व दवा की व्यवस्था रहती है। एक महीने से अस्पताल का ताला बंद है। दो चिकित्सक की तैनाती है, लेकिन वे नही आते। गौडि़हार के मुखिया महेश शर्मा ने सकरा रेफरल अस्पताल के हेल्थ मैनेजर से इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ से की। लोगों ने कहा कि सर्दी व जुकाम के इलाज के लिए भी सकरा रेफरल अस्पताल जाना पड़ता है जिससे परेशानी होती है। बीडीओ ने चिकित्सक को अस्पताल भेजने के लिए चिकित्सा प्रभारी को कहा है। 

chat bot
आपका साथी