कटरा में बारिश ने बिगाड़ी पक्की सड़कों की सूरत

बारिश ने सरकारी योजना से निर्मित सड़कों की पोल खोल दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 02:05 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 02:05 AM (IST)
कटरा में बारिश ने बिगाड़ी पक्की सड़कों की सूरत
कटरा में बारिश ने बिगाड़ी पक्की सड़कों की सूरत

मुजफ्फरपुर : बारिश ने सरकारी योजना से निर्मित सड़कों की पोल खोल दी। प्रखंड के विभिन्न भागों में निर्मित पक्की सेड़कें कीचड़ में तब्दील हो गईं। इससे अब लोगों का पैदल चलना भी मुहाल हो गया है। प्रखंड मुख्यालय के सामने एक क्षतिग्रस्त सड़क एक सप्ताह पहले बनाई गई। स्टोन चिप्स की बजाए मिटृी भरकर पीचिंग कर दी गई। यह सड़क चामुंडा स्थान होते हुए धनौर जाती है। पहली बारिश के साथ ही कोलतार की जगह मिटृी उभरकर बाहर आ गई और वाहनों की आवाजाही से कीचड़ में तब्दील हो गई। निर्माण से संबंधित कहीं बोर्ड भी नहीं लगा है। अधिकारी को योजना की जानकारी नहीं। कहा जाता है कि किसी विधान पार्षद की योजना है। कई वाहन इसमें फंस चुके हैं, लेकिन प्रशासन मौन है। स्थानीय व्यवसायियों ने इसके खिलाफ आक्रोश जताया है। उधर, चंगेल पंचायत में पीडब्ल्यूडी सड़क से महारानी स्थान तक सड़क निर्माण अधूरा छोड़ने से नारकीय स्थिति बन गई है। ग्रामीण विकास योजना की इस सड़क में मिटृी भरकर छोड़ दी गई जिससे बरसात होने पर कीचड़ बन गया है। दो किमी से अधिक लंबी इस सड़क के निर्माण पर लाखों की राशि आवंटित की गई है। संवेदक मीनापुर के सुरेश राय बताए गए हैं जो काम छोड़कर गायब हैं। भाजपा के पंचायत अध्यक्ष सुजीत झा ने इसके खिलाफ लिखित शिकायत मुख्य अभियंता, पटना से की है।

बेनीवाद-बकुची पीडब्ल्यूडी सड़क भी बाधित हो गई है। बताया जाता है कि इस सड़क की ऊंचाई पांच फीट बढ़ानी थी जिसमें महज तीन फीट मिटृी डालकर छोड़ दिया गया। बारिश शुरू होने के साथ ही नवादा से चंदौली तक सड़क कीचड़युक्त बन गई है जिससे वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल है। भूल से कोई छोटा वाहन आ गया तो दिन भर कीचड़ में फंस जाता है। बकुची चौक की स्थिति भी नारकीय बनी हुई है। जदयू नेता मो. नौशाद व ललन कुमार ने इसका विरोध करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी