मुजफ्फरपुर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को नए ट्रैफिक प्लान पर आज लगेगी मुहर

शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी के पहल पर संबंधित विभागों की ओर से कवायद तेज कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 02:14 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 02:14 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में जाम की समस्या से निजात दिलाने
को नए ट्रैफिक प्लान पर आज लगेगी मुहर
मुजफ्फरपुर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को नए ट्रैफिक प्लान पर आज लगेगी मुहर

मुजफ्फरपुर। शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी के पहल पर संबंधित विभागों की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। इसको लेकर गत दिनों जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। जिसमें डीएम ने पदाधिकारियों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने को लेकर प्लान तैयार करने का निर्देश दिया था। ट्रैफिक प्रभारी व डीएसपी के द्वारा प्लान तैयार कर जिलाधिकारी के पास भेज दिया गया है। इसी तरह निगम व परिवहन विभाग की तरफ से भी रिपोर्ट तैयार कर भेजना था। बताया जा रहा कि सभी संबंधित विभागों की तरफ से रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी के फाइनल मुहर लगने के बाद शहर में नए ट्रैफिक प्लान को सख्ती से धरातल पर उतारा जाएगा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्लान प्रक्रिया में है। बताया जा रहा कि गुरुवार को संभवत: नए ट्रैफिक प्लान पर जिलाधिकारी की तरफ से आदेश जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद उसे सख्ती से लागू किया जाएगा। कहा जा रहा कि नए ट्रैफिक प्लान में कई जगहों पर वन-वे सिस्टम बनाया गया है। इसी तरह नो पार्किंग जोन, पार्किंग स्थल आदि की भी पहचान की गई है। बता दें कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से हर कोई परेशान है। कई इलाकों में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। पार्किंग की सुविधा नहीं होने से मोतीझील ओवरब्रिज पर लोग वाहन को लगाते हैं। इसी तरह अन्य इलाकों में भी पार्किंग की सुविधा नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी