समस्‍तीपुर मेें कोरोना संक्रमण का नया र‍िकॉर्ड, एक दिन में मिले 246 नए मरीज

रेलवे यांत्रिक कारखाना के कर्मी आरपीएफ कॉलोनी में रेल कर्मी की पत्नी व पुत्री भी हुए संक्रमण के शिकार बैंक कर्मी चिकित्सक एक्सरे टेक्निशियन व्यवसायी भी संक्रमित जिले में 905 पर पहुंचा एक्टिव संक्रमित 192 कंटेनमेंट जोन एक्टिव

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:04 PM (IST)
समस्‍तीपुर मेें कोरोना संक्रमण का नया र‍िकॉर्ड, एक दिन में मिले 246 नए मरीज
सदर अस्पताल कोरोना जांच के लिए लोगों की भीड़। जागरण

समस्तीपुर, जासं। जिले में कोरोना का अब लोगों पर कहर टूटने लगा है। कोरोना के दूसरे चरण में पिछला सारा रिकॉर्ड तोड़ते हुए पिछले 24 घंटें में जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 246 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसमें आरटी-पीसीआर में 138, ट्रूनेट से 25 और एंटीजन से 83 का रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसमें रेलवे यांत्रिक कारखाना के कर्मी, बैंक कर्मी, आरपीएफ कॉलोनी में रेल कर्मी की पत्नी व पुत्री, चिकित्सक, एक्सरे टेक्निशियन, व्यवसायी शामिल है। समस्तीपुर शहरी में सात नए संक्रमित मिले है।

वहीं प्रखंड में 54 नए संक्रमित मरीज मिले है। इसमें शहर के काशीपुर, ताजपुर रोड, पंजाबी कॉलोनी, मारवाड़ी बाजार, रामबाबू चौक, रेलवे कॉलोनी, पुलिस लाइन, बारहपत्थर, बंगाली टोला, मोहनपुर रोड, मगरदही, आरपीएफ कॉलोनी, जितवारपुर, मोहनपुर के रहने वाले लोग संक्रमित हुए है। इसके अलावा दलसिंहसराय में 28, वारिसनगर में 20, कल्याणपुर 16, विभूतिपुर में 15, पटोरी में 14, शिवाजीनगर में 10, पूसा व मोहनपुर में 9-9, ताजपुर में 8, मोहिउद्दीनगर, हसनपुर, मोरवा व उजियारपुर में 7-7, विद्यापतिनगर व खानपुर में 6-6, सरायरंजन में 5, सिंघिया में 4, बिथान में 3, राेसड़ा में 1 मरीज रहने वाले है।

जिले में बनाया गया 192 माइक्रो कंटेनमेंट जोन

डीपीआरओ ऋषव राज ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटें में 3864 लोगों की जांच कराई गई थी। इसके साथ ही जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 905 हो गई। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 807 व शहरी क्षेत्र के 98 लोग शामिल है। विगत 24 घंटें में 53 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए है। सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। फिलहाल 192 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोरोना की चेन को तोड़ने को लिए सभी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों पर जांच को सैंपल लिया जा रहा है।

समस्तीपुर प्रखंड में मिले सबसे अधिक संक्रमित

कोरोना जांच के दौरान समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक संक्रमित लोग मिले। जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ। समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में 416 लोगों की जांच हुई। इसमें सात लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। वहीं समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग गांव में 153 लोगों की जांच हुई। जिसमें 54 लोग संक्रमित मिले। फिलहाल प्रखंड क्षेत्र में कुल 160 मरीज संक्रमित है।

chat bot
आपका साथी