मुजफ्फरपुर में नियमित टीकाकरण में लापरवाही, बच्चों पर कोरोना का रहेगा खतरा

जून से प्रभावित हो रहा अभियान शहरी इलाके में कई केंद्रों पर नहीं हो रहा टीकाकरण। एआरडी हेल्थ ने जताई नाराजगी हर हाल में पूरा हो नियमित टीकाकरण का लक्ष्य। अब तक यानी अप्रैल से जून तक केवल 76 फीसद बच्चों का ही नियमित टीकाकरण हो पाया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 01:17 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 01:17 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में नियमित टीकाकरण में लापरवाही, बच्चों पर कोरोना का रहेगा खतरा
अभी सबका ध्यान कोरोना टीकाकरण पर है।

मुजफ्फरपुर, जासं। कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में इस बार बच्चों के आने की बात विशेषज्ञ कर रहे हैं। वहीं, बच्चों के अंदर रोगरोधी क्षमता विकसित करने के लिए चल रहे नियमित टीकाकरण अभियान को धक्का लग रहा है । लापरवाही यह है कि कोरोना के चलते नियमित टीकाकरण पूरी तरह पिछड़ रहा है। अब तक यानी अप्रैल से जून तक केवल 76 फीसद बच्चों का ही नियमित टीकाकरण हो पाया है । 35118 के लक्ष्य में 26540 बच्चों को ही टीका दिया जा सका है । इस पर नाराजगी जताते हुए क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डा.राकेशचंद्र सहाय वर्मा ने सिविल सर्जन को नियमित टीकाकरण की समीक्षा कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने को कहा है। साथ ही शहरी इलाके में एक भी केंद्र ऐसा नहीं बचे जहां टीकाकरण नहीं हो इसकी व्यवस्था होनी चाहिए । जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.एके पांडेय ने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर नियमित टीकाकरण की रफ्तार धीमी है। दवा की कमी नहीं है । सबसे कम उपलब्धि वाले प्रखंडों व नगर निगम में विशेष अभियान चलाकर एक माह के अंदर लक्ष्य पूरा किया जाएगा ।

नियमित टीकाकरण का ये है चक्र

- जन्म के तुरंत बाद बीसीजी का टीका जरूरी होता है । यह गंभीर टीबी से रोकता है।

- नौ माह बाद मिजल्स-रूबेला का टीका लगाया जाता है ।

- जन्म से 24 घंटे के भीतर

विटामिन-के, बीसीजी, पोलियो खुराक, हेपेटाइटिस-बी का टीका जरूरी ।

- जन्म से डेढ़ माह में

पोलियो खुराक, एफआइपीवी, पीसीवी, पेंटावेलेंट जरूरी। इसके 28 दिन बाद पोलियो खुराक, रोटा वायरस, पेंटावेलेंट की दूसरी डोज और फिर 28 दिन बाद पोलियो खुराक, रोटावायरस, पीसीवी, पेंटावेलेेंट की तीसरी डोज जरूरी।

- नौ महीने में खसरा, विटामिन-ए की पहली खुराक, पीसीबी की बूस्टर डोज ।

- 16 से 24 माह पर खसरा व विटामिन-1 की दूसरी खुराक दी जाती है ।

प्रखंडों में टीकाकरण की स्थिति

प्रखंड----लक्ष्य-----उपलब्धि

औराई---2181---1947

बंदरा----1009---765

बोचहां----1731----1545

गायघाट---1905----1114

कांटी----1998-----1728

कटरा-----1794----1453

कुढऩी----3231------2251

मड़वन----1164----859

मीनापुर----2430---1696

मोतीपुर----2868----2589

मुरौल----699----527

मुशहरी----2346----1856

पारू----2574-----2033

साहेबगंज----1716----723

सकरा----2277---1671

सरैया----2334----18777

नगर निगम----2869---1906 

chat bot
आपका साथी