राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रारंभिक) परीक्षा 17 नवंबर को, जानें पूरा शेड्यूल Muzaffarpur News

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना ने जारी किया दिशा निर्देश। दिव्यांग छात्रों को 30 मिनट अतिरिक्त समय दो पाली में होगी परीक्षा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 09:13 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 09:13 AM (IST)
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रारंभिक) परीक्षा 17 नवंबर को, जानें पूरा शेड्यूल Muzaffarpur News
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रारंभिक) परीक्षा 17 नवंबर को, जानें पूरा शेड्यूल Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा आगामी 17 नवंबर को होगी। परीक्षा आयोजन को लेकर परिषद ने दिशानिर्देश जारी किया है।

राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति योजना

मानसिक योग्यता परीक्षा (मैट) प्रथम पाली

प्रथम पाली : प्रात : 10.30 से 12.30 बजे तक

दिव्यांग जनों के लिए 30 मिनट अतिरिक्त छूट

शैक्षिक योग्यता परीक्षा (सैट) द्वितीय पाली : दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक

दिव्यांग जनों के लिए 30 मिनट की छूट

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रारंभिक ) परीक्षा

प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक

द्वितीय पाली दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक

ये है दिशा निर्देश

- परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय पर हो। इसकी व्यवस्था एक दिन पूर्व सुनिश्चित कर ली जाए।

- परीक्षा आयोजन के लिए आवश्यक सामग्री परीक्षार्थियों की संख्या, रोल शीट, बैंक ड्राफ्ट आदि जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध करा दी जाए। उपस्थिति पंजिका केंद्र वार प्रश्न पुस्तिका एवं ओएमआर सीलबंद लिफाफा में सुरक्षित केंद्र पर पहुंंचाने की व्यवस्था की जाए।

- परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन / कक्ष में बैठने की व्यवस्था संबंधी प्लान गेट के बाहर एवं अंदर दोनों तरफ प्रांगण में लगा दिया जाए। ताकि, छात्रों को भीतर जाकर बैठने में असुविधा न हो सके।

ये भी ध्यान रखें

- प्रत्येक 40 परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक बहाल होंगे।

- परीक्षा के दौरान मोबाइल वर्जित है।

- नकल में पकड़े जाने पर दो हजार रुपये जुर्माना भी देना होगा।

- लंबे बेंच पर दो व सिंगल बेंच पर एक परीक्षार्थी बैठेंगे।  

chat bot
आपका साथी