मुजफ्फरपुर के सहकारिता बैंक को अब नाबार्ड देगा सहयोग

सहकारिता बैंक की वार्षिक आमसभा में पैक्स की समस्या पर चर्चा हुई। सभा का आयोजन पूर्णरूपेण वर्चुअल तरीका से किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 02:20 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 02:20 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के सहकारिता बैंक को अब नाबार्ड देगा सहयोग
मुजफ्फरपुर के सहकारिता बैंक को अब नाबार्ड देगा सहयोग

मुजफ्फरपुर। सहकारिता बैंक की वार्षिक आमसभा में पैक्स की समस्या पर चर्चा हुई। सभा का आयोजन पूर्णरूपेण वर्चुअल तरीका से किया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि बैंक की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। अब बैंक के साथ नाबार्ड भी सहयोग के लिए आगे आया है। पैक्स को हर तरह से मदद की जा रही है। उपाध्यक्ष वीरेन्द्र राय एवं निदेशक मंडल के अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे। प्रबंध निदेशक वीरेन्द्र शर्मा ने बैंक की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक में खाता खोलने के लिए लोग आ रहे हैं। बैठक में पैक्स अध्यक्षों ने रखीं कई मागें दी सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक की वाíषक वर्चुअल बैठक में कुढ़नी पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह यादव समेत अन्य अध्यक्षों ने कई मागें रखीं और करवाई की माग की। बैठक में बैंक के अध्यक्ष अमरनाथ पाडेय मौजूद थे। सभी पैक्स अध्यक्ष अंकरहा आइकान में जुटे थे। उन्होंने कहा कि जिन पैक्स को ट्रैक्टर दिया गया है उसका पंजीयन विभाग द्वारा कराया जाए। रोटावेटर, ट्रेलर, काल्टिवेटर शीघ्र देने, ट्रैक्टर रखने के लिए शेड का निर्माण कराने, पुराने पैक्स गोदाम का जीर्णोद्धार, प्रखंड स्तर पर माप तौल विभाग द्वारा कैंप लगा लाइसेंस निर्गत कराने, खाद, बीज के लाइसेंस का नवीनीकरण कराने व सहकारी बैंक में अनुबंधित कर्मियों का समायोजन किए जाने की मांग की। अध्यक्ष ने इस दिशा में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर शिवजी राय, कातलाल राय, सोनेलाल राय, विपिन सिंह, रमेश कुमार, पंकज सिंह, राजेंद्र चौधरी, सिपाही राय, रमेश सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी