MuzaffarpurWeatherForecast: अभी और सताएगी कनकनी, उत्तर बिहार के जिलों में ठंड से अभी नहीं मिलेगी निजात

Muzaffarpur Weather Forecast डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. ए सतार ने बताया कि अगले दो दिनों तक मुजफ्फरपुर समेत उतर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में हल्का से घना कुहासा सुबह-शाम लगेगा। सूर्य प्रकाश देर से निकलेगा।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 06:52 AM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 06:52 AM (IST)
MuzaffarpurWeatherForecast: अभी और सताएगी कनकनी, उत्तर बिहार के जिलों में ठंड से अभी नहीं मिलेगी निजात
मुजफ्फरपुर कम होने का नाम नहीं ले रही ठंड, कनकनी बरकरार

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है।  मौसम के पूर्वानुमान में अभी कनकनी से राहत के आसार नहीं हैं। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. ए सतार ने  बताया कि अगले दो दिनों तक मुजफ्फरपुर समेत उतर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में हल्का से घना कुहासा सुबह-शाम लगेगा। सूर्य प्रकाश देर से  निकलेगा। 

सोमवार को अधिकतम तापमान 18.4 एवं न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि इस तिथि को सामान्यतया अधिकतम तापमान 23.9 एवं न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहना चाहिए। मौसम पूर्वानुमान की अवधि में 7 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री एवं न्यूनतम तापमान लगभग चार डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। सतार ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण ठंड की स्थिति बरकरार है। 

chat bot
आपका साथी