मुजफ्फरपुर के मनियारी में बीच सड़क पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार

मनियारी थाना क्षेत्र के छितरौली पंचायत स्थित राजकीय नलकूप के समीप बीच सड़क पर बुधवार को जर्जर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 01:49 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 01:49 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के मनियारी में बीच सड़क पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार
मुजफ्फरपुर के मनियारी में बीच सड़क पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार

मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के छितरौली पंचायत स्थित राजकीय नलकूप के समीप बीच सड़क पर बुधवार को जर्जर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। इस बीच राह चलते लोगों में अफरातफरी मच गई। कोचिंग जा रहे कुछ विद्यार्थी व खेतों में पटवन कर रहे किसान करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और बिजली विभाग के विरोध में नारेबाजी की। स्थानीय दिलीप कुमार ठाकुर व उपमुखिया लालू ने बताया कि तार इतना जर्जर हो चुका है कि सप्ताह में दो बार टूट कर गिरता है। दो दिन पूर्व सोनबरसा कदाने नदी पुल के समीप हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया था जिससे मत्स्यपालक सोनबरसा निवासी बैद्यनाथ सहनी की तीन लाख की मछलियां मर गईं। वहीं, सहनी बाल-बाल बच गए थे। इधर, भाजपा किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार जर्जर पोल व तार बदलने की मांग विभागीय अधिकारी से कई बार कर चुके हैं, परंतु अधिकारियों द्वारा इस पर कोई तत्परता नहीं दिखाई जा रही। जर्जर तार व पोल नहीं बदलने से इलाके के लोगों में भारी गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक-दो सप्ताह में अगर तार नहीं बदला गया तो वे आंदोलन को विवश होंगे।

कई इलाकों की बिजली गुल रहने से परेशान रहे लोग कड़ाके की ठंड में मिस्कॉट, बेला सहित कई इलाकों में बिजली नहीं मिलने से लोग परेशान हो गए। खासकर बूढ़े और बच्चे को बिजली बिन काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बेला बिहार इमली चौक के समीप दोपहर बाद काफी देर तक बिजली गुल रही। मिस्कॉट इलाके में सुबह 10 से शाम चार बजे तक विभाग द्वारा बिजली कार्य के लिए शट-डाउन लिया गया था। लेकिन, शाम को समय से डेढ़ घंटे बाद बिजली चालू होने से मिठनपुरा चर्च रोड आदि इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है। इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली भगवानपुर पावर सब स्टेशन इलाके के पताही फीडर में गुरुवार को पोल लगाने का कार्य होगा। इसे लेकर उक्त फीडर की बिजली सुबह 10 से शाम छह बजे तक बंद रहेगी। इधर, चंदवारा पावर सब स्टेशन के बनारसबैंक चौक 11 केवीए फीडर सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक बंद रहेगी। मिस्कॉट इलाके के जिला स्कूल फीडर सुबह 10.00 से शाम चार बजे तक तथा बेला के बेला टाउन फीडर में दोपहर 12 से तीन बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी